राज ठाकरे को मुंबई के कल्याण कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है. इससे पहले कोर्ट ने राज को 5 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया था. राज को कल खेरवाड़ी मामले मे जमानत मिल गई थी लेकिन एक दूसरे मामले में पेशी में देरी की वजह से उन्हें हवालात में रात गुजारनी पड़ी.
उन्हें मानपाड़ा थाने में रखा गया. आज उन्हें कल्याण की अदालत मे पेश किया गया. उत्तर भारतीय छात्रों के साथ मारपीट के मामले में राज को गिरफ्तार किया गया था. उत्तर भारत से छात्र रेलवे में भर्ती के लिए परीक्षा देने मुंबई आए थे तब राज के समर्थकों ने उनके साथ मारपीट की थी.