रेलवे घूसकांड में सीबीआई ने मंगलवार को दिल्ली की अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दिया. इसमें सीबीआई ने दस लोगों को आरोपी बनाया है, जिनमें रेलवे बोर्ड के पूर्व सदस्य महेश कुमार और पूर्व रेलमंत्री पवन बंसल के भांजे विजय सिंगला का नाम शामिल है.
सीबीआई ने चार्जशीट में संदीप गोयल, अजय गर्ग, मंजूनाथ, पीवी मुरली का भी नाम लिया है. लेकिन पवन बंसल और राहुल भंडारी का नाम नहीं लिया गया है.
गौरतलब है कि सीबीआई ने एक हफ्ते पहले ही बताया था कि उसने इस मामले में अपनी जांच मुकम्मल कर ली है और जल्द ही आरोप पत्र दायर करेगी.
सीबीआई सूत्रों ने बताया था कि एजेंसी की ओर से दाखिल पहले आरोप पत्र में संभवत: बंसल को आरोपित के रूप में नामित नहीं किया जाएगा और ऐसा ही हुआ भी है. एजेंसी ने यह भी कहा था कि वह बंसल की कथित भूमिका की अपनी जांच खुली रख सकती है और अगर वह धन के साथ उनका संबंध जोड़ने वाला साक्ष्य जमा कर पाई तो पूरक आरोपपत्र भी दाखिल किया जा सकता है.
सीबीआई सूत्रों ने बताया था कि इस मामले में जो सबूत जमा किया गया है उसका एक बड़ा हिस्सा टैप की गई फोन वार्ता है. इसके अतिरिक्त सिंगला के दफ्तर और घर से बरामद की गई चीजें हैं. इसके साथ ही कारोबारी मंजूनाथ के वित्तीय लेनदेन हैं जो कथित रूप से इस घोटाले का बिचौलिया था.