scorecardresearch
 

रेल घूसकांड में सीबीआई ने चार्जशीट की दाखिल, बंसल और राहुल भंडारी का नाम नहीं

रेलवे घूसकांड में सीबीआई ने मंगलवार को दिल्ली की अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दिया. इसमें सीबीआई ने दस लोगों को आरोपी बनाया है, जिनमें रेलवे बोर्ड के पूर्व सदस्य महेश कुमार और पूर्व रेलमंत्री पवन बंसल के भांजे विजय सिंगला का नाम शामिल है.

Advertisement
X
Pawan Kumar Bansal
Pawan Kumar Bansal

रेलवे घूसकांड में सीबीआई ने मंगलवार को दिल्ली की अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दिया. इसमें सीबीआई ने दस लोगों को आरोपी बनाया है, जिनमें रेलवे बोर्ड के पूर्व सदस्य महेश कुमार और पूर्व रेलमंत्री पवन बंसल के भांजे विजय सिंगला का नाम शामिल है.

सीबीआई ने चार्जशीट में संदीप गोयल, अजय गर्ग, मंजूनाथ, पीवी मुरली का भी नाम लिया है. लेकिन पवन बंसल और राहुल भंडारी का नाम नहीं लिया गया है.

गौरतलब है कि सीबीआई ने एक हफ्ते पहले ही बताया था कि उसने इस मामले में अपनी जांच मुकम्‍मल कर ली है और जल्‍द ही आरोप पत्र दायर करेगी.

सीबीआई सूत्रों ने बताया था कि एजेंसी की ओर से दाखिल पहले आरोप पत्र में संभवत: बंसल को आरोपित के रूप में नामित नहीं किया जाएगा और ऐसा ही हुआ भी है. एजेंसी ने यह भी कहा था कि वह बंसल की कथित भूमिका की अपनी जांच खुली रख सकती है और अगर वह धन के साथ उनका संबंध जोड़ने वाला साक्ष्य जमा कर पाई तो पूरक आरोपपत्र भी दाखिल किया जा सकता है.

Advertisement

सीबीआई सूत्रों ने बताया था कि इस मामले में जो सबूत जमा किया गया है उसका एक बड़ा हिस्सा टैप की गई फोन वार्ता है. इसके अतिरिक्त सिंगला के दफ्तर और घर से बरामद की गई चीजें हैं. इसके साथ ही कारोबारी मंजूनाथ के वित्तीय लेनदेन हैं जो कथित रूप से इस घोटाले का बिचौलिया था.

Advertisement
Advertisement