scorecardresearch
 

10 करोड़ से कम में नाराज हो जाएंगे बंसल मामा: विजय सिंगला

सीबीआई ने भले ही अभी तक पूर्व रेल मंत्री के दरवाजे पर दस्तक नहीं दी हो, लेकिन उनके भांजे की फोन कॉल्स रिकार्डिंग लगातार जांच एजेंसी को उनके करीब ला रही है.

Advertisement
X
Pawan Kumar Bansal
Pawan Kumar Bansal

सीबीआई ने भले ही अभी तक पूर्व रेल मंत्री के दरवाजे पर दस्तक नहीं दी हो, लेकिन उनके भांजे की फोन कॉल्स रिकार्डिंग लगातार जांच एजेंसी को उनके करीब ला रही है.

दरअसल, महेश कुमार से रिश्वत की रकम तय करने के लिए विजय सिंगला लगातार इस बात पर जोर दे रहा था कि 10 करोड़ से कम की रकम पर मामा नाराज हो जाएंगे. सीबीआई विजय सिंगला और महेश कुमार के फोन रिकॉर्ड की बातचीत और फाइलों में दर्ज नोटिंग्स के जरिए पवन बंसल से पूछताछ का रास्ता तय करना चाहती है.

रेल घूसकांड में पवन बंसल की क्या भूमिका थी? फिलहाल इस सवाल का जवाब सीबीआई के पास नहीं है. जांच एजेंसी यह दावा तो कर रही है कि तय समय के भीतर यानी 3 जुलाई तक घूसकांड में चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी. लेकिन देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी के मुताबिक अभी तक पूर्व रेल मंत्री की सीधी भूमिका के कोई सीधे सबूत नहीं है.

उधर, सीबीआई ने आरोपियों की बातचीत के जो कॉल्स रिकॉर्ड किए हैं उससे पवन बंसल लगातार जांच के घेरे में फंसते जा रहे हैं. बंसल के भांजे विजय सिंगला के महेश कुमार के साथ बातचीत के टेप में कई गंभीर बातें दर्ज हैं. कई बार बातचीत के दौरान विजय सिंगला महेश कुमार से रिश्वत को लेकर सौदेबाजी कर रहा है. जानकारी के मुताबिक विजय सिंगला ने महेश कुमार से साफ तौर पर कहा कि 10 करोड़ की रकम से नीचे पर रेल मंत्री नाराज हो जाएंगे.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक सीबीआई के पास आरोपियों की जो कॉल रिकॉर्ड्स हैं उसमें से आधा दर्जन में बातचीत के दौरान रिश्वत को लेकर लगातार सौदेबाजी हो रही है. महेश कुमार और मंजूनाथ इस बात पर जोर दे रहे हैं कि ये रिश्वत कुछ कम होनी चाहिए, लेकिन सिंगला एक रुपया भी कम करने को तैयार नहीं है. सिंगला अपनी बातचीत में महेश कुमार को भरोसा दिलाने के लिए मीटिंग्स में शामिल होने वाले अधिकारियों के नाम तक बता रहा है.

अब सीबीआई के सामने यह सवाल बार-बार खड़ा हो रहा है कि क्या विजय सिंगला सिर्फ अपनी बात पर जोर देने के लिए पवन बंसल का नाम ले रहा है या फिर बंसल से उसकी बात हो चुकी थी? सीबीआई कॉल रिकॉर्ड को फाइलों से मिला रही है और तय करने की कोशिश कर रही है कि बंसल को इस मामले में कितना मालूम है. हालांकि सीबीआई सबूत जुटाने के दावे भी कर रही है और कह रही है कि पर्याप्त सबूत होने पर पवन बंसल से पूछताछ होगी.

Advertisement
Advertisement