नोटबंदी पर जहां सरकार के लिए बैंकों और एटीएम के आगे खड़ी भीड़ को कैश मुहैया कराने की चुनौती है वहीं इस मामले पर सियासत भी जारी है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को मुंबई के वकोला में एक एटीएम के बाहर पहुंचे और लाइनों में लगे बुजुर्गों और महिलाओं की परेशानी पूछी.
कई लोगों ने राहुल गांधी को बताया कि तीन-तीन दिन से वे लाइनों में लग रहे हैं लेकिन उन्हें पैसा नहीं मिल रहा. राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नोटबंदी के फैसले के कारण केवल आम लोगों की मुश्किलें बढ़ी हैं. राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि लाइनों में लगे लोगों की मदद के लिए यहां सुविधाएं मुहैया कराई जानी चाहिए.
भिवंडी कोर्ट में पेशी के लिए गए थे राहुल
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को मुंबई की भिवंडी कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे थे. अदालत ने आरएसएस मानहानि केस में राहुल गांधी को जमानत दे दी.
इससे पहले राहुल गांधी दिल्ली के एक बैंक की ब्रांच में भी पहुंचे थे और लाइन में लगकर 4000 रुपये के पुराने नोट एक्सचेंज कराए थे. उस दौरान राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा था और कहा था कि सरकार के फैसले के कारण केवल आम लोगों की मुश्किलें बढ़ी हैं और काले धन वालों पर कोई असर नहीं पड़ा है.
इससे पहले राहुल गांधी ने भिवंडी में लोगों को संबोधित भी किया और कहा कि आजादी की विचारधारा गांधी जी ने हमे दी थी. मैं गांधीजी की इसी सोच के लिए लड़ रहा हूं.
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कही ये बातें-
-नोटबंदी के कारण आम लोग परेशान.
-नोटबंदी के कारण आम लोगों की रोजी-रोटी छिन गई
-आम लोगों की जेब से पैसे निकलवाए जा रहे हैं और कॉरपोरेट लोगों को लोन दिए जा रहे हैं.
-नरेंद्र मोदी जी 10-15 उद्योगपतियों को आम लोगों का पैसा दे देंगे.
-किसान त्रस्त है, मजदूर त्रस्त है, छोटा दुकानदार त्रस्त हैं.
-आप सब खड़े रहो एक इंच पीछे नहीं हटना है कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को.
-मोदीजी कभी हंसते हैं तो कभी रोते हैं लेकिन इससे देश का भला नहीं हो रहा.
WATCH Live via ANI FB: Cong VP Rahul Gandhi NOW addresses the party workers in Bhiwandi https://t.co/s6NjZ0Ry3Q pic.twitter.com/VbxRV6AVkF
— ANI (@ANI_news) 16 नवंबर 2016