scorecardresearch
 

रीयल एस्टेट बिल के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे राहुल!

नरेंद्र मोदी की सरकार को घेरने के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे. बैठक का मकसद संसद में सरकार को घेरने के लिए सियासी रणनीति बनाना है. इसके अलावा राहुल रीयल एस्टेट बिल के खिलाफ जंतर मंतर पर प्रदर्शन भी कर सकते हैं.

Advertisement
X
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की फाइल फोटो
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की फाइल फोटो

नरेंद्र मोदी की सरकार को घेरने के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे. बैठक का मकसद संसद में सरकार को घेरने के लिए सियासी रणनीति बनाना है. इसके अलावा राहुल रीयल एस्टेट बिल के खिलाफ जंतर मंतर पर प्रदर्शन भी कर सकते हैं.

बताया जाता है कि कांग्रेस के एजेंडे में भूमि अधिग्रहण बिल और किसानों को मुआवजा के साथ ही मोगा का मामला भी शामिल है. इसके अलावा नए तेवर के साथ राजनीति की दूसरी पारी में उतरे राहुल गांधी सोमवार को बीजेपी नीत केंद्र सरकार के रीयल एस्टेट बिल का भी विरोध करने वाले हैं. राहुल दिल्ली के जंतर-मंतर पर घर के खरीदारों के साथ प्रदर्शन करेंगे.

इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष ने पार्टी दफ्तर में खरीदारों के संगठन के प्रतिनिधि‍यों से मुलाकात भी की है. राहुल गांधी ने बिल को एंटी-कंज्यूमर बताया है. उनका कहना है कि घर देने में देरी की स्थि‍ति में बिल्डर्स के ऊपर किसी तरह के जुर्माने की बात नहीं की गई है. इसके साथ ही बिल में एक प्रोजेक्ट से दूसरे प्रोजेक्ट में पैसे के डायवर्ट होने पर कोई सेफगार्ड नहीं है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement