देश के किसानों का हाल जानने के लिए पदयात्रा कर रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को बिहार के भूकंप प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. इस दौरान वह भूकंप पीड़ित लोगों से मुलाकात कर राहत बचाव कार्यों का जायजा भी लेंगे.
कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि राहुल गांधी रक्सौल, दरभंगा और सीतामढ़ी का दौरा करेंगे. इस दौरान वह भूकंप पीड़ितों से भी मिलेंगे. इसके साथ ही राहुल भूकंप के बाद नेपाल से लौटे पीड़ितों का हाल जानने के लिए राहत शिविर का भी दौरा करेंगे.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी का यह पहला बिहार दौरा है. चुनाव के दौरान राहुल प्रचार के लिए राज्य के दौरे पर थे. राज्य सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में भूकंप से मरने वालों की संख्या 58 है.