scorecardresearch
 

'अच्छे दिनों' की खातिर राहुल गांधी करेंगे जनसंपर्क यात्रा

सत्ता सुख से लगातार दूर होती कांग्रेस की नैया पार लगाने का जिम्मा अब राहुल गांधी ने उठाया है. राहुल गांधी जनसंपर्क यात्रा के तहत कई कार्यक्रमों के जरिए पूरे भारत का भ्रमण कर ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिलेंगे.

Advertisement
X
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
राहुल गांधी (फाइल फोटो)

सत्ता सुख से लगातार दूर होती कांग्रेस की नैया पार लगाने का जिम्मा अब राहुल गांधी ने उठाया है. राहुल गांधी जनसंपर्क यात्रा के तहत कई कार्यक्रमों के जरिए पूरे भारत का भ्रमण कर ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिलेंगे.

अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक राहुल आने वाले वक्त में जनसंपर्क यात्रा के जरिए आम लोगों से मुलाकात कर अच्छे से बात करेंगे. यह यात्राएं 1977 और 1989 में कांग्रेस की हार के बाद इंदिरा गांधी और राजीव गांधी द्वारा की गई यात्राओं की तरह ही होगी. राहुल की जनसम्पर्क यात्रा भी राजीव और इंदिरा के प्रचार के तरीकों की तरह ही होगी.

राहुल इस यात्रा के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे. कांग्रेस सूत्रों के मताबिक कांग्रेस अब आम लोगों के करीब जाकर उन्हें लुभाने की कोशिश करेगी. महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद राहुल पार्टी के वरिष्ठ और युवा नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. कांग्रेस लोगों से संपर्क करने के पुराने तरीके जनता दरबार लगाएगी. हालांकि राहुल की जनसंपर्क यात्रा की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है.

Advertisement
Advertisement