प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कैबिनेट के कामकाज का बंटवारा कर दिया है. 57 मंत्रियों की कैबिनेट में से 18 मंत्री ऐसे हैं जो नई सरकार में भी पुराना काम करेंगे. कुछ मंत्रियों के पास कई मंत्रालयों के प्रभार भी हैं लेकिन उनके पास वह मंत्रालय भी है जिसपर वे पिछले कार्यकाल में काम कर रहे थे, या कर चुके हैं.
मोदी सरकार में स्मृति ईरानी का कद बढ़ गया है. उन्हें इस बार कपड़ा मंत्रालय के साथ-साथ महिला एवं बाल कल्याण विकास मंत्रालय भी दिया गया है. खास बात है कि गुरुवार को मंत्रियों के शपथ लेने के क्रम से भी सस्पेंस बनाकर रखा गया था. इन मंत्रियों को वही मंत्रालय मिला जिसपर वे पहले से काम कर रहे थे, या कर चुके हैं...
कैबिनेट मंत्री
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
डॉ. जितेंद्र सिंहः पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मन्त्रालय के राज्यमंत्री, प्रधानमंत्री कार्यालय, परमाणु ऊर्जा विभाग तथा अंतरिक्ष विभाग
राज्यमंत्री
अश्विनी कुमार चौबेः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
रामदास आठवलेः सामाजिक न्याय व अधिकारिता