नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल को तब असहज स्थिति का सामना करना पड़ा जब यहां स्थित ओ’हारे हवाई अड्डे पर अमेरिकी आव्रजन अधिकारियों ने उनका नाम और जन्म तिथि एक अन्य व्यक्ति से कथित तौर पर मेल खाने के बाद उनसे पूछताछ की.
पटेल का नाम और जन्मतिथि एक ऐसे व्यक्ति से मेल खाती थी जिसका नाम उन लोगों की अमेरिकी सूची में दर्ज है जिन पर नजर रखी जानी है.
निजी यात्रा पर शिकागो आए पटेल एक आधिकारिक कार्यक्रम में भाग लेने मांट्रियल चले गये.
घटना को ज्यादा तवज्जो नहीं देना चाहते हुए पटेल ने कहा, ‘मैं मांट्रियल में हूं और कुछ भी गंभीर नहीं हुआ है. मेरे ही नाम और जन्मतिथि वाला एक व्यक्ति है. उन्होंने सिर्फ दो बार जांचा.’ नाम और जन्मतिथि निगरानी रखे जाने वाले व्यक्ति के समान पाये जाने के बाद आव्रजन अधिकारियों ने पटेल से पूछताछ की. मंत्री से यह पूछा गया कि वह अमेरिका यात्रा क्यों कर रहे हैं और क्या वह पहले अमेरिका आये हैं.