नागर विमानन मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने आईपीएल जांच के मद्देनजर यहां उनके कार्यालय से आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा कुछ दस्तावेज बरामद किए जाने की रिपोर्टों को आज पूरी तरह गलत करार दिया.
इस संबंध में राष्ट्रवादी कांग्रेस प्रमुख शरद पवार के हवाले से आयी रिपोर्टों पर टिप्पणी करते हुए पटेल ने कहा‘‘ पवार को गलत रूप से उद्धृत किया गया है.’’ मंत्री ने कहा‘‘आई टी अधिकारियों द्वारा नयी दिल्ली में नागर विमानन मंत्री के कार्यालय से दस्तावेज एकत्र किए जाने संबंधी मीडिया रिपोर्ट पूरी तरह गलत है . शरद पवार को गलत रूप से उद्धृत किया गया है.’’