पीएम मोदी बांग्लादेश दौरे पर हैं. ऐतिहासिक समझौते के साथ ऐतिहासिक दौरा. दोनों देशों के बीच फसाद की जड़, 41 साल पुराने सीमा विवाद को सुलझा लिया गया. सीमा के इस पार-उस पार, सबने झंडे लहरा कर इसका स्वागत किया.
वैसे तो हमारे पीएम मोदी जहां भी जाते हैं, वहां की सांस्कृतिक विरासत के दर्शन को अपनी यात्रा का हिस्सा बनाते हैं. लेकिन क्या मुस्लिम राष्ट्र बांग्लादेश के साथ सीमा-विवाद को सुलझाना और फिर अगले ही दिन वहां की सबसे बड़ी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना करना भी उनकी सांस्कृतिक विरासत के दर्शन करने की मानसिकता भर दर्शाता है? शायद नहीं. तो क्या हो सकती है वजह... पढ़ें iChowk पर .