किर्गिस्तान के बिश्केक में होने वाले शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग से मुलाकात करेंगे. वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि एससीओ समिट में पीएम मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच कोई वार्ता नहीं होगी. उन्होंने कहा कि इस स्थिति में हम और कुछ नहीं कर सकते.
पीएम मोदी की बैठक को लेकर विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) गीतेश शर्मा ने कहा, 'किर्गिस्तान के बिश्केक में एससीओ शिखर सम्मेलन के मौके पर पीएम मोदी की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी.' वहीं पीएम मोदी इस सम्मेलन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ कोई भी मुलाकात नहीं करेंगे.
Gitesh Sharma, Secretary (West), MEA: There will be a bilateral meeting between PM Modi and President Putin, and between PM Modi and Chinese President Xi Jinping on the sidelines of SCO Summit in Bishkek, Kyrgyzstan. pic.twitter.com/t2GXfIwD3B
— ANI (@ANI) June 10, 2019
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया, 'एससीओ समिट में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र के बीच कोई मुलाकात आयोजित नहीं की गई है. इस चरण में हम और कुछ नहीं जोड़ सकते हैं.'
Raveesh Kumar, MEA: There is no meeting which is being organised between Prime Minister Modi and Prime Minister of Pakistan, Imran Khan at SCO Summit. There is nothing more that we can add at this stage. pic.twitter.com/xEwugFauhJ
— ANI (@ANI) June 10, 2019
बता दें कि 13-14 जून को किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की शिखर बैठक होगी. जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी पहुंचेंगे. इस बीच अटकलें थीं कि पीएम मोदी और इमरान खान की इस सम्मेलन में बैठक हो सकती है. लेकिन अब इन अटकलों को खारिज कर दिया गया है. ऐसे में फिलहाल दोनों देशों के बीच किसी भी तरह की बातचीत की संभावनाएं शिखर सम्मेलन के दौरान नहीं हैं.