प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 सितंबर 2001 को अमेरिका में हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों को रविवार को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इस दिन दो अलग-अलग तस्वीरें दिमाग में उभरकर आ रही हैं. इसी दिन 1893 में स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में विश्व धर्म महासभा में ऐतिहासिक भाषण दिया था. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, '11 सितंबर दो अलग-अलग तस्वीरें उभरकर दिमाग में आती हैं. आज हम 9/11 हमले में जान गवां चुके लोगों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.'
11 सितंबर 2001 को हुआ था हमला
आतंकवादी संगठन अलकायदा द्वारा 11 सितंबर 2001 को किए गए आतंकवादी हमले में लगभग 3,000 लोगों की मौत हो गई थी और 6,000 से अधिक घायल हुए थे. इस हमले में वर्ल्ड
ट्रेड सेंटर के दो टावर नष्ट हो गए थे.
11th September...two contrasting images come to the mind. Today we pray tributes to all those who lost their lives in gruesome 9/11 attacks.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 11, 2016
स्वामी विवेकानंद को किया याद
पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'इस दिन 1893 में स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में अपना ऐतिहासिक भाषण दिया था और कई दिल जीत लिए थे. शिकागो में स्वामी विवेकानंद का
भाषण भारत की समृद्ध संस्कृति और सार्वभौमिक भाईचारे एवं सद्भाव की ताकत दिखाता है.' स्वामी विवेकानंद ने 1893 में विश्व धर्म महासभा में भारत और हिंदुत्व का प्रतिनिधित्व किया था. इसका आयोजन 11 से 27 सितंबर तक किया गया था.
On this day in 1893, Swami Vivekananda delivered his historic speech in Chicago & won many hearts & minds. https://t.co/5X1uX4u7oW
— Narendra Modi (@narendramodi) September 11, 2016
Swami Vivekananda's speech in Chicago demonstrated the strength of India's rich culture & the power of universal brotherhood and harmony.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 11, 2016