scorecardresearch
 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट, ‘विवेकानंद के संदेश का अनुसरण करते तो 9/11 हमला नहीं होता’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले की 13वीं बरसी पर ट्विटर के जरिए संदेश दिया. उन्होंने 11 सितम्बर 2001 को हुए इस हमले और इसी दिन 1893 में स्वामी विवेकानंद के शिकागो में दिए ऐतिहासिक भाषण में फर्क बताते हुए ट्वीट किया.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले की 13वीं बरसी पर ट्विटर के जरिए संदेश दिया. उन्होंने 11 सितम्बर 2001 को हुए इस हमले और इसी दिन 1893 में स्वामी विवेकानंद के शिकागो में दिए ऐतिहासिक भाषण में फर्क बताते हुए ट्वीट किया.

 

उन्होंने लिखा, ‘अगर हम स्वामी जी के संदेश का अनुसरण करते तो इतिहास 11 सितम्बर 2001 को अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए कायराना हरकतों की कभी गवाही नहीं देता.’

 

अपने ट्विटर हैंडल पर स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं को याद करते हुए लिखा, ‘विवेकानंद ने शिकागो के विश्व धर्म सम्मेलन में अपने आत्मोत्तेजक संबोधन से इतिहास रचा.’

 

दोनों में तुलना करते हुए उन्होंने ट्वीट किया, ‘11 सितम्बर की दो छवियां हैं, पहली 2001 में विनाश की और दूसरी 1893 में स्वामी विवेकानंद के संदेश की.’

मोदी ने कहा, ‘अपने संबोधन के जरिए स्वामीजी ने हमारे देश के समृद्ध इतिहास और मजबूत सांस्कृतिक जड़ों को दुनिया के सामने रखा.’

Advertisement

अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘अमेरिका के भाइयों और बहनों, स्वामी विवेकानंद ने इन शब्दों से दुनियाभर में भारतीय भाईचारे का संदेश फैलाया.’

 

स्वामी जी के संदेश की याद दिलाते हुए उन्होंने ट्वीट किया, ‘स्वामी विवेकानंद के शब्दों को याद करते हुए हमें अपने आप को एकता, भाईचारे और विश्व शांति के लिए समर्पित करना चाहिए.’

 

Advertisement
Advertisement