तीन देशों के आधिकारिक दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स पहुंचे. प्रधानमंत्री ने यहां यूरोपियन यूनियन की बैठक के दौरान बेल्जियम और यूरोप के सांसदों से मिले. उन्होंने उनसे बातचीत भी की.
The round of meetings begin with an interaction with Members of European Parliament and Belgian Parliament. pic.twitter.com/rPaAAhliVz
— PMO India (@PMOIndia) March 30, 2016
पीएम को एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद जब वे होटल पहुंचे तो भारतीयों ने उनका जोरदार स्वागत किया और मोदी-मोदी के नारे लगाए.
Prime Minister Narendra Modi accorded guard of honour after he arrives in Brussels (Belgium) #ModiInBrussels pic.twitter.com/JtvgFVxv2y
— ANI (@ANI_news) March 30, 2016
भारत-यूरोपीय संघ शिखर बैठक में होंगे शामिल
ब्रसेल्स में मोदी भारत-यूरोपीय संघ शिखर बैठक में शामिल होंगे. यह लंबे समय से प्रस्तावित है. वह बेल्जियम के प्रधानमंत्री चार्ल्स मिचेल के साथ द्विपक्षीय शिखर बैठक में भी शामिल होंगे. इस बैठक में आतंकवाद से निपटने के उपाय बातचीत का अहम हिस्सा रहने वाला है. भारत-यूरोपीय संघ शिखर बैठक का मकसद दोनों पक्षों के बीच रणनीतिक साझेदारी को प्रगाढ़ बनाना है. माना जा रहा है कि दोनों देश मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के उपायों पर भी विमर्श करेंगे.
#WATCH Prime Minister Narendra Modi greets people in Brussels (Belgium) #ModiInBrusselshttps://t.co/nLbkORS8bb
— ANI (@ANI_news) March 30, 2016
बेल्जियम के साथ आर्थिक संबंधों को मिलेगा बढ़ावा
बेल्जियम में भारत के राजदूत मंजीव सिंह पुरी ने कहा कि पीएम मोदी का ये दौरा बेहद अहम है. उन्होंने कहा, 'यूरोपीय संघ हमारे सबसे बड़े व्यापार साझेदारों में से एक है. बेल्जियम के साथ हमारे महत्वपूर्ण आर्थिक संबंध है. इन आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी का दौरा बेहद अहम है. इस यात्रा के दौरान कूटनीति, राजनीति और आतंकवाद से लड़ाई जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी.' ब्रसेल्स में हुए आत्मघाती हमले में एक भारतीय की भी मौत हो चुकी है. पुरी ने कहा, 'आतंकी हमले के खिलाफ हम ब्रसेल्स के साथ हैं. इस घटना में एक भारतीय की भी मौत हुई है. पीएम मोदी की यात्रा के दौरान एकजुटता दिखाई जाएगी .'
मोदी के ब्रसेल्स दौरे को नहीं मिली थी मंजूरी
आखिरी शिखर बैठक साल 2012 में हुई थी. भारत और यूरोपीय संघ के संबंधों में तब थोड़ा तनाव आ गया था, जब 28 देशों के इस समूह ने पिछले साल अप्रैल में मोदी के फ्रांस, जर्मनी और कनाडा के दौरे के समय उनके ब्रसेल्स के संक्षिप्त दौरे से संबंधित नई दिल्ली के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी थी. ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ का मुख्यालय है.
ब्रसेल्स हमला पर होगी खास बातचीत
विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (यूरोप) नंदिनी सिंघला ने बताया था कि ब्रसेल्स में हमला इस बातचीत का महत्वपूर्ण हिस्सा रहने वाला है. वास्तव में यह बातचीत का शुरुआती बिंदु रहने वाला है.
ब्रसेल्स में हीरा कारोबारियों से मिलेंगे पीएम
ब्रसेल्स में मोदी हीरा व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल सहित शीर्ष कारोबारियों से मुलाकात करेंगे. वहां वह भारतीय प्रवासियों को भी संबोधित करेंगे. वह भारत मूल के लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल और सांसदों से अलग-अलग मुलाकात करेंगे. बेल्जियम का एंटवर्प शहर हीरा व्यापार का सबसे बड़ा वैश्विक केंद्र है. इस शहर में भारतीय व्यापारियों की संख्या अच्छी खासी है.
परमाणु सुरक्षा पर प्रगति रिपोर्ट सौंपेगा भारत
मोदी 31 मार्च को चौथे परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन (एनएसएस) में भाग लेने के लिए ब्रसेल्स से वॉशिंगटन रवाना होंगे. इस सम्मेलन में वह एक अप्रैल को परमाणु सुरक्षा के संदर्भ में कुछ अहम घोषणाएं करेंगे और प्रस्ताव रखेंगे. भारत इस सम्मेलन में परमाणु सुरक्षा पर राष्ट्रीय प्रगति रिपोर्ट सौंपेगा.
अमेरिका के बाद सउदी अरब जाएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के दौरे के बाद दो अप्रैल को दो दिवसीय यात्रा पर सउदी अरब की राजधानी रियाद जाएंगे. वह सउदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सउद के आमंत्रण पर वहां पहुंच रहे हैं.