वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम बजट में कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) पर टैक्स लगा दिया है, जिसकी लोग जमकर आलोचना कर रहे हैं और आलोचना करने वालों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हो गए हैं.
Spoke to many people. They are v angry. EPF/PPF withdrawals by aam admi taxed, loans of rich waived, black money holders get amnesty.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 1, 2016
मिडिल क्लास का भरोसा दरका: कुमार विश्वास
केजरीवाल ने मंगलवार को ट्वीट किया, 'मैंने बहुत लोगों से बात की. लोग गुस्से में हैं. ईपीएफ निकालने पर आम आदमी को टैक्स देना होगा, कालाधन रखने वालों को
माफी मिलेगी.' आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने भी मोदी सरकार के इस फैसले की आलोचना करते हुए इस मिडिल क्लास का भरोसा दरकने वाला निर्णय
बताया.
बचपन में पापा को हर पारिवारिक-आर्थिक चुनौती के समय बूँद-बूँद जमा किए EPFO पर भरोसा करते देखा था.इस बार भारतीय मध्यम-वर्ग का वो भरोसा दरक गया
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 1, 2016
पीएफ निकालने पर 60 फीसदी रकम पर टैक्स
अभी तक पांच साल से ज्यादा अवधि होने जाने पर पीएफ निकालने पर कोई टैक्स नहीं लगता था, लेकिन बजट में नए प्रावधान के मुताबिक 1 अप्रैल 2016 से पीएफ
निकालने पर 60 फीसदी रकम पर टैक्स देना होगा .
ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा EPFO
मोदी सरकार के इस फैसले की सोमवार से ही सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है. ट्विटर पर सोमवार से ही EPFO ट्रेंड भी कर रहा है.