scorecardresearch
 

कश्मीर की फिजाओं में लौट रही है शांति

कश्मीर घाटी में आज जनजीवन सामान्य होता नजर आया. बाजारों में भारी भीड़ दिखी और सड़कों पर वाहन लौट आये. इसके साथ ही स्कूल और व्यापार केन्द्र भी अलगाववादियों की एक सप्ताह की हड़ताल के बाद खुल गए.

Advertisement
X

कश्मीर घाटी में आज जनजीवन सामान्य होता नजर आया. बाजारों में भारी भीड़ दिखी और सड़कों पर वाहन लौट आये. इसके साथ ही स्कूल और व्यापार केन्द्र भी अलगाववादियों की एक सप्ताह की हड़ताल के बाद खुल गए.

रविवार को छुट्टी होने के बावजूद आज स्कूल, कालेज, बैंक और निजी कार्यालय फिर से खुले और सड़कों पर यातायात सामान्य हो गया जिससे घाटी में जीवन फिर से पटरी पर लौटता दिखा.

पिछले एक महीने में यह करीब दूसरी बार है जब घाटी में शांति लौटी है. इससे पहले 17 जुलाई को अलगाववादियों द्वारा लोगों को सामान्य क्रियाकलापों की अनुमति देने के बाद दुकानें, स्कूल और व्यापारिक केन्द्र खुले थे.

घाटी की 11 जून को तनाव की स्थिति बन गई थी जब राजौरीकदल के पास गानी स्टेडियम पर आंसू गैस के गोले से एक किशोर की मौत हो गई थी.

Advertisement
Advertisement