एअर इंडिया की फ्लाइट के एक यात्री की मौत के संबंध में कंपनी ने बयान जारी करके सफाई पेश की है. एअर इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यात्री की मौत फ्लाइट में नहीं हुई है. विमान के उड़ान भरने से पहले ही उसने तबीयत खराब होने की शिकायत की थी, जिसके तुरंत बाद विमान को रनवे पर वापस लाया गया.
एयर इंडिया के मुताबिक, फ्लाइट AI 887 सुबह 10 बजे दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ा भरने वाली थी. फ्लाइट में पंजाब का एक युवक प्रशांत भी सवार था. फ्लाइट के उड़ान भरने से पहले ही उसने बेचैनी और तबीयत खराब होने की शिकायत की जिसके बाद क्रू मेंबर ने पायलट को इसकी सूचना दी. DGCA के नियमों के अनुसार, फ्लाइट को वापस रोका गया. क्रू मेंबर्स ने पीड़ित शख्स को एयरपोर्ट के डॉक्टरों के हवाले किया गया.
इलाज के दौरान मौत
सूत्रों के मुताबिक, पीड़ित शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हालांकि कुछ लोगों का दावा है कि यात्री की मौत विमान में ही हो गई थी, जिसके बाद विमान की लैंडिग कराई गई, लेकिन एयर इंडिया ने इस बात को खारिज कर दिया है. कंपनी के मुताबिक, यात्री को डॉक्टरों के हवाले करने के बाद ही 11 बजकर 40 मिनट पर फ्लाइट दोबारा रवाना की गई.