फ्लाइट में चूहों की उछलकूद के बाद मंगलवार को एयर इंडिया के एक विमान को लेह में लैंड करना पड़ा. एयरबस-ए-320 में चूहों ने खलबली मचा दी थी.
एयरक्राफ्ट में चूहों के दिखने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से खतरा पैदा हो गया था. इससे पहले चूहे किसी तरह का नुकसान पहुंचाएं उन्हें निकालना जरूरी होता है. गौरतलब है कि किसी भी विमान को उड़ान भरने से पहले फ्यूमिगेट (धुआं दिखाना) किया जाता है.
हालांकि हाई एल्टीट्यूड वाले लेह एयरपोर्ट पर इस तरह की कोई सुविधा मौजूद नहीं थी, इसलिए प्लेन को जमीन पर उतारना पड़ा.
एक अधिकारी ने कहा, 'एयर इंडिया बुधवार को दूसरी फ्लाइट से उपकरण लेह भेजेगा. इसके बाद ही विमान को बुधवार की सुबह फ्यूमिगेट किया जा सकेगा और कुछ घंटे के लिए लॉक रखा जाएगा.'
इन सबके बाद ही विमान को वापस दिल्ली लाया जा सकेगा.