scorecardresearch
 

हाफिज और दाऊद को हमें सौंपे पाकिस्तान: वेंकैया नायडू

संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने लोकसभा में कहा कि पाकिस्तान जल्द से जल्द हाफिज सईद और दाऊद इब्राहिम को भारत को सौंपे. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि आतंक को खत्म करने के लिए दोनों देश साथ मिलकर काम करे.

Advertisement
X

संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने लोकसभा में कहा कि पाकिस्तान जल्द से जल्द हाफिज सईद और दाऊद इब्राहिम को भारत को सौंपे. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि आतंक को खत्म करने के लिए दोनों देश साथ मिलकर काम करे.

पेशावर के आर्मी स्कूल में हुए हमले पर वेंकैया ने कहा, ' 'यदि पाकिस्तान आतंकवाद से लड़ने के लिए गंभीर है तो उसे हाफिज सईद को भारत को सौंप देना चाहिए.' नायडू ने सदन में कहा, 'पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को इस अवसर का इस्तेमाल आतंकवाद के खिलाफ साहसिक कदम उठाने के लिए करना चाहिए.' वहीं, वेंकैया नायडू के खिलाफ लोकसभा में कांग्रेस का नोटिस भी आया है. यह नोटिस कांग्रेस सांसद वेणुगोपाल ने दिया. नायडू पर क्रिसमस सर्कुलर पर सदन को गुमराह करने का आरोप है.

खबर है कि खुफिया एजेंसी को मुंबई हमले के मास्टरमाइंड की साजिश का पहले ही पता चल चुका है. सूत्रों के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे के वक्त हाफिज सईद भारत को दहलाने की बड़ी साजिश रच रहा है.

बहरहाल, अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के साथ इंटेलिजेंस ब्यूरो और रॉ की विशेष टीमें अब उस मॉड्यूल का पीछा कर रही हैं जिसे हाफिज सईद ने हिन्दुस्तान में तबाही मचाने की नीयत से तैयार किया है. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल ने सईद के इस खौफ़नाक मंसूबे का मुंहतोड़ जबाव देने के लिए कमर कस ली है. आने वाले दिन अच्छे हो ये जिम्मेदारी डोवाल के कंधों पर है.

Advertisement
Advertisement