केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले शांति में खलल डालने के लिए पाकिस्तान का एक हताशा भरा प्रयास है, क्योंकि राज्य में हुए भारी मतदान से वह बौखला गया है.
वेंकैया नायडू ने शनिवार को हैदराबाद में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को सहायता, उकसावा, धन और ट्रेनिंग दे रहा है. मंत्री ने कहा, 'यह पूरी दुनिया के लिए एक खुला रहस्य है. वे इसे लगातार अंजाम दे रहे हैं. वे चुनाव प्रक्रिया को बाधित करना चाहते हैं, क्योंकि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने उत्साहपूर्वक मतदान में भाग लेकर पाकिस्तान समर्थित संगठनों तथा अलगाववादियों को चुनौती दी है.'
बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि मौजूदा हालात में 72 फीसदी मतदान एक रिकॉर्ड है, वह भी तब, जब इतनी ठंड पड़ रही है. नायडू ने कहा, 'हम अपनी ताकत बढ़ाएंगे. आप देख रहे हैं कि भारी संख्या में मुस्लिम महिलाएं चुनाव अभियान में हिस्सा ले रही हैं और वे घाटी में बीजेपी के उम्मीदवारों के समर्थन में खड़ी हैं. चीजें बदल रही हैं. लोग केवल विकास और मोदी को देख रहे हैं.'
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोमवार को श्रीनगर में प्रस्तावित सभा से पहले शुक्रवार को आतंकवादियों ने चार हमलों को अंजाम दिया, जिसमें 21 लोग मारे गए. हमले के दौरान आठ सैनिक भी शहीद हुए हैं, जबकि 10 घायल हैं.
---इनपुट IANS से