scorecardresearch
 

अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है पाकिस्तान: राजनाथ सिंह

पाकिस्तानी जमीन से आतंकवादियों की भारत पर हमले की योजनाओं संबंधी खुफिया रिपोर्ट के बीच गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पड़ोसी देश को चेताया है. उन्होंने कहा कि कई बार मुंहतोड़ जवाब दिए जाने के बावजूद पड़ोसी देश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, लेकिन भारत उसकी धमकियों से डरता नहीं है.

Advertisement
X

पाकिस्तानी जमीन से आतंकवादियों की भारत पर हमले की योजनाओं संबंधी खुफिया रिपोर्ट के बीच गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पड़ोसी देश को चेताया है. उन्होंने कहा कि कई बार मुंहतोड़ जवाब दिए जाने के बावजूद पड़ोसी देश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, लेकिन भारत उसकी धमकियों से डरता नहीं है.

वह उन खुफिया रिपोर्टो के बारे में किए गए सवालों का जवाब दे रहे थे जिनमें कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की इस माह होने वाली भारत यात्रा से पूर्व आतंकवादी समूह जम्मू कश्मीर में आसान लक्ष्यों पर हमला कर सकते हैं. राजनाथ सिंह ने हालांकि कहा कि शांति को बाधित करने वाले आतंकवादियों के ऐसे किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. उन्होंने कहा, सुरक्षा के लिए , जो भी जरूरी कदम होंगे, हम उठाएंगे. ओबामा 25 जनवरी को तीन दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंच रहे हैं और इस दौरान वह गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे.

16वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल के एच सिंह ने कहा था कि भारी हथियारों से लैस 200 उग्रवादी नियंत्रण रेखा के पार पीर पंजाल की पहाड़ि‍यों से 36 ठिकानों से घुसपैठ की कोशिश में हैं और इस बात की बहुत अधिक आशंका है कि पाकिस्तान अपने स्थानीय आतंकवादी समूहों की सीमा के इस पार घुसपैठ कराने का प्रयास कर सकता है.

Advertisement
Advertisement