2013 से 1,140 बार संघर्षविराम का उल्लंघन कर चुका है पाकिस्तान. हैरानी की बात ये है कि जम्मू कश्मीर पर नियंत्रण रेखा को नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय सीमा को पाकिस्तान ने निशाना बनाया है.
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने राज्य सभा में लिखित जवाब पेश करते हुए कहा कि 2013 में पाकिस्तान की ओर से जहां 347 हमले किए गए थे. वहीं 2014 में 583 हमले किए गए. इस साल जून तक 199 दफा पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा है.
पर्रिकर ने कहा है कि 'कूटनीति के आधार पर भारत ने हर स्तर पर ये बात उठाई है कि पाकिस्तान को इस तरह की हरकतों से बाज आना चाहिए और 2003 में अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम के समझौते का पालन करना चाहिए.
अगले महीने NSA लेवल की वार्ता के बाद, दोनों देशों ने बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के प्रमुखों के बीच बैठक की भी उम्मीद जताई है. पिछली बार 2013 में वागाह-अटारी बॉर्डर पर जब दोनों पक्षों के बीच डीजीएमओ स्तर की बैठक हुई थी तब संघर्षविराम उल्लंघन के मामलों में कमी आई थी.