पंजाब के गुरदासपुर में आतंकी हमले के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक बुलाई. बैठक में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और गृह मंत्रालय के अधिकारी मौजूद थे.
बैठक के बाद अजीत डोभाल ने इस हमले को बड़ा हमला बताया. बताया जा रहा है कि बैठक के बाद राजनाथ सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं.
It is a very serious terror attack: NSA Ajit Doval at North Block on Gurdaspur Terror Attack
— ANI (@ANI_news) July 27, 2015
NSA Ajit Doval reaches for the meeting called by Home Minister Rajnath Singh to discuss #GurdaspurAttack. pic.twitter.com/OTApCUJzv7
— ANI (@ANI_news) July 27, 2015राजनाथ ने बादल को किया फोनगृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मध्य प्रदेश में सीआरपीएफ के कार्यक्रम में कहा, 'मुझे समझ नहीं आ रहा कि जब हम पड़ोसी मुल्क से अच्छे रिश्ते चाहते हैं तो लगातार सीमा पार से आतंक की घटनाएं क्यों हो रही है. हम अपनी ओर से कभी पहले हमला नहीं करेंगे, लेकिन अगर हम पर हमला होता है या ऐसी कोई वारदात होती है तो हम चुप भी नहीं बैठेंगे. हम माकूल जवाब देंगे.' गृह मंत्री ने आगे कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ शांति चाहता है, लेकिन यह शांति राष्ट्रीय सम्मान की कीमत पर नहीं हो सकती.