scorecardresearch
 

राजनाथ और पर्रिकर की बैठक खत्म, डोभाल बोले- 'बड़ा हमला था'

पंजाब के गुरदासपुर में आतंकी हमले के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक बुलाई. बैठक में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और गृह मंत्रालय के अधिकारी मौजूद थे.

Advertisement
X
Rajnath Singh
Rajnath Singh

पंजाब के गुरदासपुर में आतंकी हमले के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक बुलाई. बैठक में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और गृह मंत्रालय के अधिकारी मौजूद थे.

बैठक के बाद अजीत डोभाल ने इस हमले को बड़ा हमला बताया. बताया जा रहा है कि बैठक के बाद राजनाथ सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं.

राजनाथ ने बादल को किया फोन
इससे पहले राजनाथ सिंह ने पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल से फोन पर बात हालात का जायजा लिया. उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि हम शांति चाहते हैं, लेकिन इसके लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता नहीं कर सकते.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मध्य प्रदेश में सीआरपीएफ के कार्यक्रम में कहा, 'मुझे समझ नहीं आ रहा कि जब हम पड़ोसी मुल्क से अच्छे रिश्ते चाहते हैं तो लगातार सीमा पार से आतंक की घटनाएं क्यों हो रही है. हम अपनी ओर से कभी पहले हमला नहीं करेंगे, लेकिन अगर हम पर हमला होता है या ऐसी कोई वारदात होती है तो हम चुप भी नहीं बैठेंगे. हम माकूल जवाब देंगे.' गृह मंत्री ने आगे कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ शांति चाहता है, लेकिन यह शांति राष्ट्रीय सम्मान की कीमत पर नहीं हो सकती.

Advertisement
Advertisement