scorecardresearch
 

संबंध सुधारने हैं तो कश्मीर मुद्दे पर गंभीरता से बात करे भारत: नवाज शरीफ

सार्क सम्मेलन के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि पाकिस्तान की ओर से कश्मीरी नेताओं से बातचीत कोई नई बात नहीं है और इस आधार पर भारत को विदेश सचिव स्तर की बातचीत रद्द नहीं करनी चाहिए थी.

Advertisement
X
Nawaz Sharif
Nawaz Sharif

सार्क सम्मेलन के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि पाकिस्तान की ओर से कश्मीरी नेताओं से बातचीत कोई नई बात नहीं है और इस आधार पर भारत को विदेश सचिव स्तर की बातचीत रद्द नहीं करनी चाहिए थी.

नेपाल से स्वदेश लौटने के दौरान विमान में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने यह बात कही. उन्होंने कहा, 'जब भी भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत हुई है, हम कश्मीरी नेताओं से भी बात करते रहे हैं. इसमें कुछ भी नया नहीं है. यह मुद्दा कश्मीरियों से सबसे ज्यादा जुड़ा है, इसलिए कश्मीरी नेताओं की राय लेनी भी जरूरी है.' मोदी-शरीफ के हैंडशेक पर व्यंग्य

नवाज शरीफ ने कहा कि उनका देश भारत से सभी मुद्दों पर सार्थक बातचीत करना चाहता है. नवाज ने संवाददाताओं से कहा कि उनका देश भारत के साथ कश्मीर सहित सभी मुद्दों का समाधान बातचीत के जरिये चाहता है. शरीफ ने कहा कि अगर भारत संबंध सुधारना चाहता है तो कश्मीर मुद्दे पर चर्चा करनी ही होगी और 'वह भी पूरी गंभीरता से.'

जब नवाज शरीफ से पूछा गया कि दोनों देशों के बीच गतिरोध कैसे टूटेगा तो उन्होंने कहा कि जब वह सार्क सम्मेलन में पहुंचे तो वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी नेता मौजूद थे. वह बाकी सबसे मिले और नरेंद्र मोदी से भी हाथ मिलाया.

Advertisement

गौरतलब है कि पाकिस्तानी उच्चायुक्त ने नई दिल्ली में कश्मीर के अलगाववादी नेताओं से मुलाकात की थी. इसके बाद विदेश सचिव सुजाता सिंह की सितंबर में होने वाली इस्लामाबाद यात्रा रद्द कर दी गई थी. तब से दोनों देशों के बीच कोई सार्थक संवाद नहीं हुआ है. सार्क सम्मेलन में भी मोदी और शरीफ ने एक-दूसरे से हाथ जरूर मिलाया लेकिन कोई औपचारिक बातचीत नहीं की.

- इनपुट पीटीआई

Advertisement
Advertisement