केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि भारत ने पाकिस्तान के साथ वर्ष 2003 में हुए संघर्ष विराम समझौते का कभी उल्लंघन नहीं किया. जम्मू एवं कश्मीर से लगती अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करने के पाकिस्तान के आरोपों पर राजनाथ ने कहा, 'भारत ने कभी संघर्ष विराम का उल्लंघन नहीं किया. हम शांति में यकीन रखने वाले देश हैं.' पाक रेंजर्स को नहीं दी गई दिवाली की मिठाई
उन्होंने कहा, 'पिछले दो दिनों में पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. यहां तक कि उन्होंने दिवाली के दिन भी गोलीबारी की.'
पाकिस्तानी बलों की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन की ताजा वारदात गुरुवार को दिवाली के दिन हुई, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर के दौरे पर गए हुए थे.
राजनाथ ने सूरजपुर में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के 53वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में ये बातें कही.