scorecardresearch
 

BSF ने पाकिस्तानी रेंजर्स को नहीं खिलाई दिवाली की मिठाई

रिश्तों में कड़वाहट घुली हो तो फिर मिठाई भी उस कड़वाहट को मिठास में नहीं बदल सकती. शायद यही कारण है कि सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने दिवाली के मौके पर पाकिस्तानी रेंजर्स को मिठाई नहीं बांटी. गौरतलब है कि पाकिस्तान पिछले कुछ दिनों से एलओसी पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन करता रहा है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

रिश्तों में कड़वाहट घुली हो तो फिर मिठाई भी उस कड़वाहट को मिठास में नहीं बदल सकती. शायद यही कारण है कि सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने दिवाली के मौके पर पाकिस्तानी रेंजर्स को मिठाई नहीं बांटी. गौरतलब है कि पाकिस्तान पिछले कुछ दिनों से एलओसी पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन करता रहा है, जिससे हाल के दिनों में दोनों देशों के रिश्तों में कड़वाहट बढ़ी है.

पंजाब फ्रंटियर के बीएसएफ महानिरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि पाकिस्तान के साथ ताजा घटनाक्रम को देखते हुए इस बार भारत ने दिवाली के मौके पर पाकिस्तान को मिठाई नहीं भेंट करने का फैसला किया है. पाकिस्तान ने भी ईद के मौके पर भारत को मिठाई नहीं दी थी.

महानिरीक्षक ने बताया कि बुधवार शाम अटारी सीमा पर हुई भारत-पाकिस्तान की फ्लैग मीटिंग के दौरान ही यह संदेश दे दिया गया था कि इस बार भारत मिठाई भेंट नहीं करेगा. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर कई बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया है, ऐसी स्थिति में पाकिस्तान को मिठाई भेंट करने का सवाल हीं पैदा नहीं होता.

दोनों पड़ोसी देश वर्षों से त्योहारों और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक-दूसरे को मिठाई भेंट करते आए हैं.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement