पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन जारी है. पाकिस्तानी सेना की ओर से रविवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ के मेंढर में भारी फायरिंग की गई.
पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी के बाद भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. हमले में भारत की ओर से कोई हताहत नहीं हुआ. भारतीय सेना ने मीडियम मशीनगन और लाइट मशीनगन का इस्तेमाल कर पाकिस्तान को सीजफायर का जवाब दिया गया.
पाकिस्तानी सेना ने आरएस पुरा सेक्टर में शनिवार को भी सीजफायर का उल्लंघन किया था. इस हमले में तीन लोग घायल हो गए थे. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 'पाकिस्तान रेंजर्स ने मोर्टार सेल्स का इस्तेमाल कर बॉर्डर पर हमला किया'. पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे सीजफायर में स्थानीय गांव का एक घर भी तबाह हो गया था.
Ceasefire violation, Heavy firing by Pakistan in Mendhar sector of Poonch district in Jammu and Kashmir
— ANI (@ANI_news) October 5, 2014