scorecardresearch
 

पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, छह की मौत

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के भीड़भाड़ वाले बाजार में शनिवार रात एक आत्मघाती बम हमलावर ने खुद को विस्फोट में उड़ा लिया जिसमें कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.

Advertisement
X
पाकिस्तान
पाकिस्तान

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के भीड़भाड़ वाले बाजार में शनिवार रात एक आत्मघाती बम हमलावर ने खुद को विस्फोट में उड़ा लिया जिसमें कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शक्तिशाली विस्फोट प्रांत की राजधानी क्वेटा के हजारा शहर में लड़कियों के एक स्कूल के नजदीक हुआ. उस समय लोग ईद की खरीदारी के लिए बाजार में थे.

नगर पुलिस प्रमुख अब्दुल रज्जाक चीमा ने कहा कि आत्मघाती हमलावर ने अपने को विस्फोट से उड़ा लिया. उन्होंने कहा कि इस हमले में छह लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गए. हजारा शहर में मुख्यत: हजारा शिया समुदाय के लोग बसते हैं जिन्हें आतंकवादी समूह पहले भी निशाना बनाते रहे हैं.

Advertisement
Advertisement