वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि जीवन के लिए जरूरी आक्सीजन बनाने वाले बैक्टीरिया की उत्पत्ति का जो समय माना जाता है वे उससे हजारों वर्ष पहले विकसित हुए थे.
न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों के एक अंतरराष्ट्रीय दल का यह दावा पश्चिमी आस्ट्रेलिया के प्राचीन शिलाओं के विश्लेषण पर आधारित है.
दल के प्रमुख वैज्ञानिक डेविड फ्लेनरी ने कहा कि पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के पिलबरा क्षेत्र में स्थित टुंबियाना प्राचीन शिलाओं में सुरक्षित आक्सीजन बनाने वाले स्ट्रोमैटोलाइट्स बैक्टीरियाओं की आयु 2.72 अरब वर्ष होने की जानकारी मिली है. यह समय अभी तक इस बैक्टीरियाओं की उत्पत्ति के माने जाने वाले समय से 27 करोड़ वर्ष पहले है.
वैज्ञानिकों का कहना है कि यह माना जाता है कि धरती के वातावरण में आक्सीजन का निर्माण 2.45 से 2.32 अरब वर्ष के बीच हुआ जिससे पृथ्वी जीवन की उत्पत्ति के लिए अनुकूल बन पायी. इस समय को ‘गेट्र आक्सीडेशन इवेंट’ के नाम से जाना जाता है.
वैज्ञानिकों के अनुसार नीले रंग की काई अथवा काइनोबैक्टीरिया सबसे पहले जीव थे जिन्होंने समूह में रहना शुरू किया.
हालांकि आक्सीजन पैदा करने वाले बैक्टीरियाओं की उत्पत्ति कब हुई जिसने पृथ्वी के वातावरण में आक्सीजन बनाने का काम शुरू किया इसके बारे कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है.