असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एमआईएम अब महाराष्ट्र में मुस्लिम आरक्षण का कार्ड खेलने की तैयारी कर रही है. प्रदेश में दो विधायक वाली एमआईएम अब पश्चिम महाराष्ट्र में पैर जमाने की कोशिश में लगी है. पुणे में बुधवार को एमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर बैठक की. इस बैठक का शिवसेना ने कड़ा विरोध किया और जमकर प्रदर्शन भी किया.
ओवैसी ने मुस्लिम आरक्षण की जमकर वकालत की और 'सबका साथ, सबका विकास' का नारा देने वाले प्रधानमंत्री मोदी से मुसलमानों को आरक्षण देने की अपील की. मुस्लिम युवकों को नौकरियां और उच्चतम पढ़ाई में आरक्षण मिलने को लेकर भी उन्होंने नरेंद्र मोदी से सवाल किए. ओवेसी ने महाराष्ट्र की जेलों में आतंकवाद के आरोप में कैद बेगुनाह हिंदू और मुस्लिम युवकों को रिहा करने की मांग की.
भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाने वालों को चुनौती देते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अगर उन्हें अवाम के भलाई के लिए ये आरोप सहने पड़ेंगे तो हजार बार सहेंगे.
ओवैसी ने आरोप लगाया, 'पुलिस मुझे पुणे के यरवडा जेल में बंद कर देंगी, जहां सुपर स्टार संजय दत्त ऐशोआराम में रहता है और सिक्स पैक भी बनाने की सुविधा भी दी जाती है. दूसरी और मुसलमान युवक जो जेल में बंद है उन्हें पैरोल तक नहीं दी जाती है.'