आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी अब उत्तर प्रदेश के मुस्लिम वोट बैंक में भी सेंध लगाने की कोशिश में हैं. उन्होंने मुलायम सिंह यादव के लोकसभा क्षेत्र आजमगढ़ के एक गांव को गोद लेने का इरादा जाहिर किया है. ओवैसी संजरपुर गांव को गोद लेना चाहते हैं.
यूपी का संजरपुर गांव दिल्ली के बाटला एनकाउंटर के बाद खबरों में आया था. मुठभेड़ में मारे गए साजिद और आतिफ इसी गांव के थे. इसके जिस एकमात्र शख्स सैफ को पकड़ा गया था, वह भी इसी गांव का रहने वाला था. इतना ही नहीं, इसी गांव के 8 लोग फरार हैं, जिन पर 12 लाख तक का इनाम रखा गया है.
ओवैसी की ओर से गांव को गोद लेने की खबर से संजरपुर में हलचल तेज हो गई है. सैकड़ों किलोमीटर दूर हैदराबाद का एक सांसद आजमगढ़ के गांव में दिलचस्पी दिखा रहा है तो सियासत भी तेज हो गई है. वैसे इस बात की उम्मीद कम ही है कि ओवैसी को आजमगढ़ में गांव में गोद लेने की मंजूरी दी जाए. ओवैसी को कई बार संजरपुर में जाने से रोका जा चुका है. खुद ओवैसी इस मुद्दे को बार-बार उठाते रहे हैं. याद रहे कि उत्तर प्रदेश में 2017 को विधानसभा चुनाव होने हैं.