भारत में प्याज के बढ़े हुए दामों के खौफ के बीच एक वेबसाइट महज 9 रुपये किलो पर प्याज बेच रही है.इतना ही नहीं ये प्याज खरीदने के लिए आपको किसी दुकान पर नहीं जाना होगा. प्याज मिलेगा वो भी होम डिलीवरी से. मगर शर्त ये है कि एक घर में सिर्फ एक ही किलो प्याज डिलीवर होगा.एक और पेच है. डिलीवरी ऑर्डर प्लेस करने के 10 दिनों के भीतर होगी.
जौहरी ने जूलरी की दुकान में हीरे की जगह सजाए प्याज
ग्रुप ऑन इंडिया नाम की यह शॉपिंग वेबसाइट स्थानीय सेवाओं और चीजों पर दिन की बेस्ट डील देती है.साइट ने दिल्ली के प्याज के होलसेल कारोबारी से डील कर यह 9 रुपये वाला ऑफर दिया. अगले सात दिनों तक देश के 78 शहरों में कंपनी 9 रुपये के हिसाब से प्याज बेचेगी.इस बारे में बात करते हुए ग्रुप ऑन इंडिया के सीईओ अंकुर वरीकू ने कहा कि ये तो बहुत सिंपल सी डील है. आज के वक्त में हर कोई प्याज के रेट की चिंता कर रहा था, तो हमने सोचा इस पर लोगों को डील दी जाए.अंकुर का अनुमान है कि वह रोजाना तीन हजार किलो प्याज बेच लेंगे.
गौरतलब है कि पिछले डेढ़ महीने में प्याज के रेट बढ़कर 80 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं.ऐसे में कई जगह सरकारें भी सस्ते प्याज की रेहड़ी लगवा रही थीं.