scorecardresearch
 

तेल रिसाव: बीएमसी सफाई अभियान में मदद देगी

बृहनमुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कहा कि शहर के तट के नजदीक दो पोतों की भिड़ंत के कारण हुए तेल रिसाव के बाद सफाई अभियान में नगरीय निकाय के 500 कर्मी तट रक्षक तथा अन्य एजेंसियों की मदद करेंगे.

Advertisement
X

बृहनमुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कहा कि शहर के तट के नजदीक दो पोतों की भिड़ंत के कारण हुए तेल रिसाव के बाद सफाई अभियान में नगरीय निकाय के 500 कर्मी तट रक्षक तथा अन्य एजेंसियों की मदद करेंगे.

अतिरिक्त निगमायुक्त ए. के. सिंह ने कहा, ‘‘सफाई अभियान में कुल 500 बीएमसी कर्मी तट रक्षक तथा अन्य अधिकारियों की मदद करेंगे. बीएमसी शहर के सभी तटों से तेल साफ करने में पूरी मदद देंगे.’’ एमएएसी चित्रा और एम वी खलीजिया 111 की सात अगस्त को भिड़ंत हो गयी थी.

Advertisement
Advertisement