scorecardresearch
 

ओडिशा: कंधमाल में फायरिंग में मारे गए 6 ग्रामीण, SIT जांच के आदेश

ओडि‍शा के कंधमाल जिले में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में दो महिलाओं सहित छह ग्रामीणों की मौत हो गई थी और इस पर शुरू हुआ बवाल तीन दिन से शांत नहीं हो रहा. ओडिशा सरकार ने सोमवार को इस मामले की एसआईटी जांच के आदेश दे दिए. जानिए इस मामले से जुड़ी अहम बातें...

Advertisement
X

ओडि‍शा के कंधमाल जिले में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में दो महिलाओं सहित छह ग्रामीणों की मौत हो गई थी और इस पर शुरू हुआ बवाल तीन दिन से शांत नहीं हो रहा. ओडिशा सरकार ने सोमवार को इस मामले की एसआईटी जांच के आदेश दे दिए. जानिए इस मामले से जुड़ी अहम बातें...

1. राज्य मानवाध‍िकार प्रोटेक्शन सेल की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को एड‍िशनल डायरेक्टर जनरल रैंक का एक अध‍िकारी सुपरवाइज और मॉनिटर करेगा.
2. मंगलवार को राज्य बीजेपी अध्यक्ष के नेतृत्व में 5 सदस्यों की टीम कंधमाल जाएगी.
3. राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के चेयरमैन रामेश्वर आरॉन भी मंगलवार को कंधमााल का दौरा करेंगे.
4. मंगलवार को बीजेपी ने कंधमाल बंद का ऐलान किया था, जिससे आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी.
5. इस मामले पर राज्य मानवाध‍िकार आयोग ओडिशा के गृह सचिव, डीजीपी और रेवेन्यू डिविजनल कमिश्नर (दक्ष‍िणी डिवि‍जन) को नोटिस जारी कर इस मामले की जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दे चुका है.

 

Advertisement
Advertisement