scorecardresearch
 

उस्ताद अमजद अली खान को उनका बिछड़ा सरोद वापस मिला

उस्ताद अमजद अली खान को शनिवार की रात लंदन से दिल्ली लौटते समय ब्रिटिश एयरवेज की उड़ान में गुम हुआ सरोद वापस मिल गया है. यह सरोद पिछले 45 साल से उस्ताद के साथ था और उनका कहना था कि वह अपने इस सरोद से संवाद किया करते थे.

Advertisement
X
उस्‍ताद अमजद अली खान
उस्‍ताद अमजद अली खान

उस्ताद अमजद अली खान को शनिवार की रात लंदन से दिल्ली लौटते समय ब्रिटिश एयरवेज की उड़ान में गुम हुआ सरोद वापस मिल गया है. यह सरोद पिछले 45 साल से उस्ताद के साथ था और उनका कहना था कि वह अपने इस सरोद से संवाद किया करते थे.

पद्म विभूषण से सम्मानित 68 वर्षीय सरोद वादक ने आज ट्विटर पर घोषणा की कि ब्रिटिश एयरवेज ने उन्हें सरोद उपलब्ध करा दिया है. इसे उन्होंने बिछड़े से मिलन करार दिया. खान ने ट्वीट किया कि बिछड़े से मिलन...ब्रिटिश एयरवेज ने मेरा सरोद लौटा दिया. आपकी दुआओं और प्यार, खासकर मीडिया...के लिए आप सबका धन्यवाद.

 

उस्ताद अपनी पत्नी सुलक्ष्मी के साथ डार्टिंगटन में 21 जून को प्रस्तुति देने के लिए गए थे. यह कार्यक्रम रबींद्रनाथ टैगोर के जीवन पर आधारित था. वह 28 जून की रात वापस आए. वह लंदन से वापसी के दौरान अपनी पत्नी के साथ ब्रिटिश एयरवेज की उड़ान (बीए-143) की प्रथम श्रेणी में सफर कर रहे थे.

खान ने कल कहा था कि जब हम 28 जून को दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरे तो मेरा अमूल्य सरोद नहीं मिल पाया. एयरलाइन के लोगों ने मेरे सरोद को ढूंढ़ने की कोशिश की और हमें 4...5 घंटे इंतजार करना पड़ा. लेकिन वे इसे नहीं ढूंढ़ पाए और कहा कि संभवत: यह अगली उड़ान से आएगा.

Advertisement

उन्होंने कहा था कि लेकिन अब 48 घंटे से ज्यादा हो गए हैं और मैं किसी खबर का इंतजार कर रहा हूं. इतनी बड़ी एयरलाइन इतनी गैर जिम्मेदार कैसे हो सकती है.

Advertisement
Advertisement