उस्ताद अमजद अली खान को शनिवार की रात लंदन से दिल्ली लौटते समय ब्रिटिश एयरवेज की उड़ान में गुम हुआ सरोद वापस मिल गया है. यह सरोद पिछले 45 साल से उस्ताद के साथ था और उनका कहना था कि वह अपने इस सरोद से संवाद किया करते थे.
पद्म विभूषण से सम्मानित 68 वर्षीय सरोद वादक ने आज ट्विटर पर घोषणा की कि ब्रिटिश एयरवेज ने उन्हें सरोद उपलब्ध करा दिया है. इसे उन्होंने बिछड़े से मिलन करार दिया. खान ने ट्वीट किया कि बिछड़े से मिलन...ब्रिटिश एयरवेज ने मेरा सरोद लौटा दिया. आपकी दुआओं और प्यार, खासकर मीडिया...के लिए आप सबका धन्यवाद.
Epic Reunion!!! BA delivers my Sarod. Thank you all for your prayers and love, especially the media for their... http://t.co/MjYbLHYBZw
— Amjad Ali Khan (@AAKSarod) July 1, 2014
उस्ताद अपनी पत्नी सुलक्ष्मी के साथ डार्टिंगटन में 21 जून को प्रस्तुति देने के लिए गए थे. यह कार्यक्रम रबींद्रनाथ टैगोर के जीवन पर आधारित था. वह 28 जून की रात वापस आए. वह लंदन से वापसी के दौरान अपनी पत्नी के साथ ब्रिटिश एयरवेज की उड़ान (बीए-143) की प्रथम श्रेणी में सफर कर रहे थे.
खान ने कल कहा था कि जब हम 28 जून को दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरे तो मेरा अमूल्य सरोद नहीं मिल पाया. एयरलाइन के लोगों ने मेरे सरोद को ढूंढ़ने की कोशिश की और हमें 4...5 घंटे इंतजार करना पड़ा. लेकिन वे इसे नहीं ढूंढ़ पाए और कहा कि संभवत: यह अगली उड़ान से आएगा.
उन्होंने कहा था कि लेकिन अब 48 घंटे से ज्यादा हो गए हैं और मैं किसी खबर का इंतजार कर रहा हूं. इतनी बड़ी एयरलाइन इतनी गैर जिम्मेदार कैसे हो सकती है.