नोएडा में रहने वालों को भले ही दिल्ली-गुड़गांव में काम पर जाने में घंटों लगते हों, लेकिन एनसीआर में रहने के लिहाज से नोएडा सबसे अच्छा है.
गुड़गांव के मुकाबले यह कम महंगा है. नोएडा ने गुड़गांव को मात दे दी है.
2015 का रेसिडेंशियल प्रिफरेंस सर्वे तो कम से कम यही कहता है. यह सर्वे रियल एस्टेट और कंसल्टेंसी कंपनी कोलियर्स इंटरनेशनल की इंडिया यूनिट ने किया है. अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक इस सर्वे में कहा गया है कि सुविधाओं और बिना झंझटों के रहने के मामले में नोएडा बेस्ट है. सर्वे में ऑफिस के लिए गुड़गांव को सबसे अच्छी जगह बताया गया है.
इन पैरामीटर्स पर परखा 5 शहरों को
सर्वे एनसीआर के 5 शहरों में किया गया. गुड़गांव, नोएडा, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद. सर्वे के लिए इन शहरों को राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक, टेक्नोलॉजी, पर्यावरण और कानूनी कसौटी पर परखा गया. फील्ड एक्सपर्ट्स और सरकारी डाटा की मदद भी ली.
गुड़गांव नोएडा से दोगुना महंगा
रहने के लिए गुड़गांव नोएडा से तकरीबन दोगुना महंगा है. नोएडा में जिसके लिए 93.94 रुपये खर्च करने पड़ते हैं, उसी के लिए गुड़गांव में 160.27 रुपये खर्च होते हैं.
गाजियाबाद में सबसे ज्यादा क्राइम
पांचों शहरों में
गाजियाबाद में सबसे ज्यादा अपराध का डर रहता है. इस मामले में
गाजियाबाद 79.30 पॉइंट पर सबसे ऊपर है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा के
57.79 पॉइंट हैं.