अगर आप नोएडा में हैं, तो हो सकता है कि आपके मोबाइल में नेटवर्क कनेक्शन कमजोर हो. यह भी संभव है कि आप मोबाइल से इंटरनेट पर काम न कर पाएं. ऐसा इसलिए क्योंकि नोएडा के रिहायशी इलाकों में मकान मालिक अपनी बिल्डिंग पर लगे मोबाइल टावर की बिजली सप्लाई बंद कर रहे हैं. मकान मालिकों के लिए ऐसा करना मजबूरी है.
अथॉरिटी की नई पॉलिसी के अनुसार रिहायशी इलाकों में लगे सभी मोबाइल टावर को ग्रीन बेल्ट, कमर्शल बिल्डिंग या कम्युनिटी सेंटर पर शिफ्ट किया जाना है. टावर नहीं हटाने वाले आवंटियों की लीज कैंसल करने के निर्देश दिए गए हैं. रेजिडेंट्स टावर असोसिएशन के मुताबिक शनिवार तक रिहायशी इलाकों में 130 और रविवार को 50-60 टावरों की बिजली सप्लाई बंद करने की सूचना है. गौरतलब है कि यहां के रिहायशी इलाकों में 500 से ज्यादा मोबाइल टावर हैं.
जानकारों के मुताबिक बिजली बंद होने के बाद 8-10 घंटों के लिए बैट्री से पावर बैक अप मिल पाता है. उसके बाद टावर से जुड़े मोबाइल में कनेक्टिविटी नहीं रहती है. ऐसे में सोमवार तक सभी टावरों में बिजली सप्लाई बंद होने और बैट्री बैकअप चार्ज के खत्म होने के बाद टेलीकॉम सर्विसेज के चरमराने के आसार बन गए हैं.