scorecardresearch
 

संजय बारू का खुलासा, चुनाव के बाद उनके किताब में नहीं रह जाती किसी की दिलचस्‍पी

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार और वरिष्ठ पत्रकार संजय बारू ने कहा है कि उन्हें अपनी किताब आम चुनावों के पहले जारी करने की सलाह दी गई थी क्योंकि बाद में इसका कोई महत्व नहीं रह जाता.

Advertisement
X
संजय बारू की किताब
संजय बारू की किताब

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार और वरिष्ठ पत्रकार संजय बारू ने कहा है कि उन्हें अपनी किताब आम चुनावों के पहले जारी करने की सलाह दी गई थी क्योंकि बाद में इसका कोई महत्व नहीं रह जाता.

बारू ने बुधवार शाम अपनी किताब 'The Accidental Prime Minister' जारी किए जाने के मौके पर कहा, 'मेरे कई मित्रों ने, जिनसे मैंने सलाह ली, मुझसे कहा कि चुनावों के बाद मनमोहन सिंह इतिहास बन जाएंगे. उसके बाद उनमें किसी की दिलचस्पी नहीं होगी.'

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंह राव का मानना था कि गांधी परिवार के आगे भी कांग्रेस में एक जीवन होना चाहिए और यह उनके खिलाफ रहा.

बारू ने कहा, 'मैं समझता हूं कि नरसिंह राव का दिल्ली में एक स्मारक होना चाहिए. उनके खिलाफ प्रतिशोध था.

उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी 2004 में प्रधानमंत्री नहीं बनीं क्योंकि कांग्रेस के सहयोगी दल कभी उन्हें स्वीकार नहीं करते. इसलिए उन्होंने मनमोहन सिंह को चुना.

Advertisement
Advertisement