दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने रविवार के घोषणा की कि राजधानी में जल शुल्क में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी.
दिल्ली जल बोर्ड के फैसले के अनुसार जल शुल्क में एक जनवरी को बढ़ोतरी की जानी थी लेकिन दीक्षित ने कहा कि इस साल जल शुल्क में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी.
दीक्षित ने साथ ही जल बोर्ड को निर्देश दिया है कि वह राजस्व प्रबंधन व्यवस्था को ठीक करे और बिल से जुड़े मामलों का निपटारा करे.