दिल्ली में गिरिजाघरों पर एक के बाद एक हुए हमलों के मद्देनजर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि सरकार जाति और धर्म के आधार पर कोई भेदभाव बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने दिल्ली पुलिस को गिरजाघरों और सभी उपासना स्थलों की सुरक्षा करने का निर्देश दिया है.
गृह मंत्री ने ईसाई नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल को इस बात की जानकारी दी कि राष्ट्रीय राजधानी में हाल में गिरिजाघरों पर हुए हमलों की जांच करने के आदेश जारी किये गये हैं.
ईसाई नेताओं के इस प्रतिनिधिमंडल ने राजनाथ सिंह से उनके नार्थ ब्लाक कार्यालय में मुलकात की. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक गृह मंत्री ने ईसाई नेताओं को बताया कि सरकार जाति और धर्म के आधार पर कोई भेदभाव बर्दाश्त नहीं करेगी. समुदाय के नेता जान दयाल ने कहा कि उनकी मांगों के बाद गृह मंत्री ने पुलिस को गिरजाघरों पर हुए हमलों के मामले में भारतीय दंड सहिता के नियमों का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है.
दयाल ने कहा कि दिल्ली में पिछले ढाई महीने के अंदर पांच चर्चों पर हमले हुए हैं. पुलिस ने इस मामले में कुछ नहीं किया और उन लोगों ने घटनाओं को मामूली चोरी बताया. दयाल ने कहा कि उन्होंने गृह मंत्री को बताया कि ये मामूली घटनायें नहीं हैं बल्कि यह हमारे धार्मिक स्थलों पर हमला है. एक और ईसाई नेता जेनिस फ्रांसिस ने कहा कि हम मांग करते हैं कि सरकार कानून का राज बहाल करने के लिए तत्काल और कारगर उपाय करे.
दोषी को पकड़ा जाये और कानून के मुताबिक उस पर कार्रवाई की जाए. पुलिस अधिकारियों को उनके क्षेत्राधिकार में सांप्रदायिक हिंसा के लिए जिम्मेदार बनाया जाये. उनका यह भी कहना था कि पिछले छह महीने के अंदर कई चर्चों पर हमले हुए हैं उन घटनाओं की जांच के लिए विशेष जांच दल बनाने की भी मांग की है.
इनपुट- भाषा