चीन में भारत की राजदूत निरुपमा राव को देश का अगला विदेश सचिव नामित किया गया है. वह शिवशंकर मेनन की जगह लेंगी. मेनन 3 साल के कार्यकाल के बाद 31 जुलाई को रिटायर हो रहे हैं.
कई महत्वपूर्ण पद संभाल चुकी हैं राव
1973 बैच की आईएफएस अफसर राव कई महत्वपूर्ण पद संभाल चुकी हैं. चोकिला अय्यर के बाद वह भारत की दूसरी महिला विदेश सचिव होंगी. अक्टूबर 2006 में पेइचिंग में भारत का राजदूत बनाए जाने से पहले 58 वर्षीय राव श्रीलंका में भारत की राजदूत थीं. उन्हें विदेश मंत्रालय में पहली महिला प्रवक्ता बनने का गौरव हासिल है.
वॉशिंगटन और मॉस्को स्थित भारतीय मिशन में काम कर चुकी हैं
इससे पहले, वह वॉशिंगटन और मॉस्को स्थित भारतीय मिशन में काम कर चुकी हैं. वह विदेश मंत्रालय में पूर्वी एशिया मामलों की जॉइंट सेक्रटरी रह चुकी हैं. वह शीर्ष राजनयिक का पद ऐसे समय में संभालने जा रही हैं जब मुंबई हमलों के बाद पाकिस्तान के साथ भारत के संबंधों में कड़वाहट पैदा हो गई है.