रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार को राजस्थान के जोधपुर में सुखोई-30एमकेआई में उड़ान भरेंगी. सुखोई भारतीय एयरफोर्स का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. इस दौरान निर्मला सुरक्षा तैयारियों का जायजा भी लेंगी. इससे पहले उन्हें पिछले महीने ही इसके सवारी करनी थी, लेकिन गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव प्रचार में व्यस्त होने के कारण वे ऐसा नहीं कर पाई थीं.
सीतारमण इस रूसी प्लेन की पिछली सीट पर सवार होंगी. रक्षामंत्री को सुखोई की उड़ान करवाने का जिम्मा 31 स्क्वार्डन लॉयन के पास है. इससे पहले अभी हाल ही में सीतारमण ने आईएनएस विक्रमादित्य पर मिग-29के की सवारी की थी.
गौरतलब है कि सुखोई-30एमकेआई एयरफोर्स का एक अहम हिस्सा है. भारत के पास 2020 तक कुल ऐसे 270 प्लेन (13 स्क्वार्डन) होंगे. ये फाइटर प्लेन अब मिग-21 और मिग-27 की जगह लेंगे.
बता दें कि रक्षामंत्री का पद संभालने के बाद से ही सीतारमण जवानों की हौसलाफजाई करती हुई नज़र आई हैं. इससे पहले बीते वर्ष भी वे भारत-पाकिस्तान सीमा पर पहुंचीं थीं, जहां उन्होंने देश की सैन्य तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने जैसलमेर की पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय सेना की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए की जा रही सैन्य तैयारियों को देखा था.
इस दौरान रक्षा मंत्री ने पोखरण में डीआरडीओ द्वारा विकसित आधुनिक शक्तिशाली थर्ड जनरेशन अपग्रेडेड टैंक अर्जुन मार्क-2 की जबरदस्त फायरिंग क्षमता को भी देखा था. वहीं खेतलाई रेंज में डीआरडीओ के बनाए 155 एमएम की देशी गन की खूबीयों के बारे में डीआरडीओ और सैन्यधिकारियों से जानकारी भी हासिल की. हाल ही में इस गन ने पोखरण रेंज में 47.2 किमी की दूरी तक टारगेट को हिट करने का रिकॉर्ड कायम किया है.