scorecardresearch
 

NewsWrap: सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस में फैसला आज, पढ़ें, सुबह की 5 बड़ी खबरें

बहुचर्चित सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर केस में आज केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की एक विशेष अदालत अपना फैसला सुनाएगी. 13 साल बाद कोर्ट इस पर अपना फैसला सुनाने जा रही है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले से नाराज रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने अपना इस्तीफा दे दिया है. पढ़ें, सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement
X
सोहराबुद्दीन शेख (फाइल फोटो)
सोहराबुद्दीन शेख (फाइल फोटो)

बहुचर्चित सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर केस में आज केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की एक विशेष अदालत अपना फैसला सुनाएगी. 13 साल बाद कोर्ट इस पर अपना फैसला सुनाने जा रही है. इस मामले की आखिरी बहस 5 दिसंबर को खत्म हुई थी. दूसरी ओर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सीरिया में लड़ाई खत्म करने के ऐलान के बाद उनके प्रशासन में हलचल मच गई है. रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने अपना इस्तीफा दे दिया है. पढ़ें, सुबह की 5 बड़ी खबरें...

1. Sohrabuddin Encounter Case Verdict: सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस में आज आएगा फैसला

बहुचर्चित सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर केस में आज केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की एक विशेष अदालत अपना फैसला सुनाएगी. 2005-06 के दौरान हुए इस एनकाउंटर में इस कथित गैंगस्टर सोहराबुद्दीन और तुलसीराम प्रजापति के मारे जाने से राजनीति काफी गर्मा गई थी. अब 13 साल बाद कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. इस मामले की आखिरी बहस 5 दिसंबर को खत्म हुई थी. सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एस. जे. शर्मा अपना फैसला सुनाएंगे.

Advertisement

2. बिहार में फिर बना महागठबंधन, क्या यूपी का विपक्ष सीखेगा सबक?

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव सेमीफाइनल के बाद लोकसभा के फाइनल मुकाबले के लिए सियासी गलियारों में गतिविधियां तेज हो गई हैं. हिंदी पट्टी के तीन राज्यों में कांग्रेस की जीत के बाद महागठबंधन को विस्तार मिलता दिख रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को बिहार में एनडीए के सहयोगी रहे राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा कांग्रेस नेतृत्व में यूपीए में शामिल हो गए. जहां एक तरफ RLSP के शामिल होने से बिहार में महागठबंधन और मजबूत हुआ. लेकिन सीटों के लिहाज से सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में महागठबंधन की तस्वीर अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है.

3. सीरिया पर डोनाल्ड ट्रंप के फैसले से खफा अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने दिया इस्तीफा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सीरिया में लड़ाई खत्म करने के ऐलान के बाद उनके प्रशासन में हलचल मच गई है. फैसले के खिलाफ रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने अपना इस्तीफा दे दिया है. राष्ट्रपति ट्रंप को लिखी चिट्ठी में उन्होंने कहा कि आपके पास ये च्वॉइस है कि आप उस रक्षा मंत्री को रखें, जिसके विचार आपसे मिलते हों. इसलिए मैं अपने पद से इस्तीफा देता हूं. डोनाल्ड ट्रंप ने भी ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की.

Advertisement

4. 'कॉमन मैन' बने शिवराज सिंह चौहान, खाली किया सीएम बंगला

मध्य प्रदेश की सत्ता से बेदखल होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री आवास खाली कर दिया है. गुरुवार को देर रात वो नए घर में शिफ्ट हो गए हैं. इस दौरान शिवराज ने कहा कि मेरा घर तो जनता का दिल है, जिसमें मैं सदैव रहता हूं बाकी घर तो बदलते रहते हैं. शिवराज ट्रेन से गुरुवार को बीना से भोपाल आए और रात करीब 11 बजे 74 बंगले स्थित आवास संख्या B-8 में अस्थायी तौर पर शिफ्ट हुए. उनके साथ उनकी पत्नी साधना सिंह और दोनों बेटे कुणाल व कार्तिकेय भी साथ थे.

5. IPL 2019 में दिल्ली नहीं, मुंबई इंडियंस से खेलेंगे जयंत यादव

ऑफ स्पिनर जयंत यादव 2019 में होने वाले आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलेंगे, क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें ‘ट्रेडिंग विंडो’ के तहत इस फ्रेंचाइजी टीम को सौंपा है. यह 28 साल का खिलाड़ी 2015 से दिल्ली फ्रेंचाइजी से जुड़ा था, लेकिन उन्होंने केवल दस आईपीएल मैच ही खेले. जयंत ने चार टेस्ट और एक वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. इनमें से आखिरी मैच उन्होंने फरवरी 2017 में खेला था.

Advertisement
Advertisement