नासिक से पैदल मार्च पर निकले हज़ारों किसान मुंबई पहुंच गए हैं. ये किसान विधानसभा का घेराव कर सकते हैं, इस बीच महाराष्ट्र सरकार की तरफ से किसानों के साथ बातचीत की कोशिशें तेज़ हो गई हैं. पढ़ें सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. मुंबई के आजाद मैदान में जमे 40000 किसान, सरकार से बातचीत को राजी
अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में नासिक से निकला आक्रोशित किसानों का जत्था अब मुंबई के आजाद मैदान पहुंच गया है. पूर्ण कर्जमाफी यानी कर्जमुक्ति जैसी मांगों को लेकर ये किसान करीब 200 किलोमीटर की पदयात्रा के बाद मुंबई पहुंचे हैं. अभी तक सरकार ने किसानों की मांग पर गौर नहीं किया है. मांगों पर विचार के लिए एक कमेटी बनाई है. जिसके बाद नाराज किसान आज विधानसभा का घेराव करने वाले हैं.
2. आज मोदी के 'काशी' में मैक्रों, सोलर प्लांट का करेंगे उद्घाटन, गंगा में नाव पर करेंगे सवारी
भारत यात्रा पर आए हुए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे. दोनों नेताओं के यहां पर कई कार्यक्रम हैं. मैक्रों यहां पर पीएम मोदी के साथ गंगा में नाव की सवारी भी कर सकते हैं. जिला प्रशासन के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में 6 घंटे व्यतीत करेंगे.
3. नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- मुझे फोन पर मिल रही हैं धमकियां
लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं. खड़गे ने बताया कि उनके पास पिछले कुछ महीनों से धमकी भरे फोन आ रहे हैं.
4. सेना को बड़ी कामयाबी, अनंतनाग में मार गिराए हिज्बुल के 3 आतंकी
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में भारतीय सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. अनंतनाग जिले के हाकूरा इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें आतंकियों को मार गिराया गया.
5. कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए अभिषेक सिंघवी समेत 10 उम्मीदवारों की सूची जारी की
बीजेपी के बाद कांग्रेस ने भी राज्यसभा के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इसमें 10 नामों को शामिल किया गया है. पार्टी ने तेलंगाना से पीबी नाइक और झारखंड से धीरज प्रसाद साहू को राज्यसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने गुजरात से नारनभाई रतवा और मशहूर वकील डॉ अमी यजनिक को राज्यसभा भेजने का ऐलान किया है.