नीरव मोदी पर भारत सरकार की ओर से कसते शिकंजे का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है. दरअसल, एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि कुछ ही दिन पहले नीरव मोदी ने अपने दो नए स्टोर्स खोले हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब नेशनल बैंक से जुड़े घोटाले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया है. एक साथ पढ़िए शाम की बड़ी खबरें.
1- नीरव को नहीं मोदी सरकार का डर? देश में FIR के बीच विदेश में खोले दो नए स्टोर्स
पंजाब नेशनल बैंक महाघोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी पर सीबीआई और ईडी ने शिकंजा और कस दिया है. देश भर में ईडी ने 47 जगहों पर छापे मारे हैं, साथ ही मुंबई में पीएनबी के दफ्तर में बैंकिंग सिक्योरिटी एंड फ्रॉड सेल अधिकारियों से भी पूछताछ की जा रही है. लेकिन नीरव मोदी पर भारत सरकार की ओर से कसते शिकंजे का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है. दरअसल, एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि कुछ ही दिन पहले नीरव मोदी ने अपने दो नए स्टोर्स खोले हैं.
2- केजरीवाल का वार- BJP के पास दो मोदी और हमारे पास दो गुप्ता, देश तय करे कौन ईमानदार?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब नेशनल बैंक से जुड़े घोटाले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया है. राजधानी दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान केजरीवाल ने कहा है बीजेपी के पास दो मोदी हैं और हमारे पास दो गुप्ता हैं. अब देश तय करे कि मोदी ईमानदार हैं या गुप्ता?
3- रजनीकांत से मिले कमल हासन, बोले- मुलाकात के पीछे राजनीति नहीं
अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन ने रविवार को सुपरस्टार रजनीकांत से चेन्नई में मुलाकात की. दोनों की मुलाकात के बाद सियासी महकमें में इस बात को लेकर कयास लगने शुरू हो गए कि अभिनेता से नेता बने दोनों शख्स हाथ मिलाएंगे या नहीं. हालांकि, कमल हासन ने इस मुलाकात को मजह एक शिष्टाचार भेंट बताया. उन्होंने कहा, 'यह राजनीतिक बैठक नहीं बल्कि एक शिष्टाचार भेंट थी, मैं अपने राजनीतिक दौरे के बारे में उन्हें बताने गया था और उन्होंने मुझे शुभकामनाएं दीं.'
4- IND vs SA LIVE: भारत करेगा पहले बल्लेबाजी, एक साल बाद रैना की हुई वापसी
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है और टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. भारतीय टीम में सुरेश रैना की एक साल बाद वापसी हुई है, जबकि साउथ अफ्रीका की तरफ से एबी डिविलियर्स इस मैच में नहीं खेलेंगे.
5- 9 महीने में BJP से अरविंदर सिंह लवली का मोहभंग, कहीं ये वजह तो नहीं?
आखिर 10 महीने पहले ही कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए अरविंदर सिंह लवली का बीजेपी से इतनी जल्दी मोहभंग क्यों हो गया? ये वो सवाल है जिसे हर कोई जानना चाहता है. काफी समय से सिख चेहरे को तलाश रही बीजेपी के लिए पूर्वी दिल्ली का ये दिग्गज नेता काफी अहम था. इससे पहले बीजेपी के लिए दिल्ली में सिख चेहरे के रूप में आरपी सिंह मौजूद हैं. लेकिन वो भी इतना बड़ा नाम नहीं हैं और चुनाव भी हार चुके हैं.