scorecardresearch
 

Newswrap: पढ़ें बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा पहला सेमीफाइनल बारिश के साये में है. वहीं राहुल गांधी लोकसभा चुनाव में हार के बाद पहली बार आज अमेठी जा रहे हैं. इसके अलावा मुंबई के रेनिसंस होटल में ठहरे कर्नाटक कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर के 10 बागी विधायकों ने मुंबई पुलिस को अपनी जान का खतरा बताते हुए चिट्ठी लिखी है.

Advertisement
X
भारत बनाम न्यूजीलैंड (फोटो- आईसीसी)
भारत बनाम न्यूजीलैंड (फोटो- आईसीसी)

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा पहला सेमीफाइनल बारिश के साये में है. वहीं राहुल गांधी लोकसभा चुनाव में हार के बाद पहली बार आज अमेठी जा रहे हैं. इसके अलावा मुंबई के रेनिसंस होटल में ठहरे कर्नाटक कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर के 10 बागी विधायकों ने मुंबई पुलिस को अपनी जान का खतरा बताते हुए चिट्ठी लिखी है. पढ़ें बुधवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...

1. IndvsNZ: बारिश होगी या बल्लेबाजी? मैनचेस्टर में आज भी कल जैसा मौसम

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा पहला सेमीफाइनल बारिश के साये में है. बारिश के चलते मैच मंगलवार को पूरा नहीं हो पाया है, जिसके बाद आज रिजर्व डे में यह मुकाबला खेला जाना है. लेकिन रिजर्व डे पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है.

Advertisement

2. हार के बाद राहुल गांधी आज जा रहे हैं अमेठी, क्या देना चाहते हैं संदेश

राहुल गांधी लोकसभा चुनाव में हार के बाद पहली बार आज अमेठी जा रहे हैं. अपनी यात्रा में वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और उनका हाल जानेंगे. संभवतः चुनाव नतीजों की भी समीक्षा करेंगे. लेकिन इससे इतर बताया जा रहा है कि राहुल गांधी अपने इस दौरे को मीडिया से दूर रखेंगे, इसका मतलब है कि वह इस यात्रा को बिल्कुल कैमरे की नजर से दूर रखना चाहते हैं.

3. कांग्रेस-JDS के बागी विधायकों का मुंबई पुलिस को खत, जान का खतरा बताया

मुंबई के रेनिसंस होटल में ठहरे कर्नाटक कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) के 10 बागी विधायकों ने मुंबई पुलिस को अपनी जान का खतरा बताते हुए चिट्ठी लिखी है. मंगलवार देर रात मुंबई पुलिस कमिश्नर को लिखी चिट्ठी में इन बागी विधायकों ने बताया कि उनकी जान को खतरा है और वह कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार नहीं मिलना चाहते हैं.

4. टेरर फंडिंग केस: एनआईए ने आसिया अंद्राबी के घर को किया सीज

टेरर फंडिंग केस में गिरफ्तार अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी के घर को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अटैच कर लिया. अब आसिया अंद्राबी श्रीनगर के अपने इस घर को तब तक नहीं बेच सकती, जब तक पूरे मामले की जांच चल रही है. हालांकि उसका परिवार यहां रह सकता है.

Advertisement

5. लंदन: 10 जुलाई को भारत-पाक के बीच द्विपक्षीय बैठक नहीं, अनौपचारिक बातचीत संभव

क्या भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर की 10 जुलाई को लंदन में पाकिस्तान के विदेश मंत्री अहमद शाह कुरैशी से मुलाकात होगी? सूत्रों का कहना है कि दोनों देशों के बीच कोई द्विपक्षीय बैठक प्रस्तावित नहीं है, लेकिन अनौपचारिक बातचीत की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

Advertisement
Advertisement