scorecardresearch
 

News Wrap: नेहरू, राजीव के बाद मोदी के निशाने पर मनमोहन, पढ़ें ऐसी ही 5 बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के सागर में एक चुनावी रैली में पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का नाम लिए बिना कहा कि 2004 में जब कांग्रेस को अचानक मौका मिला तो उस समय राजकुमार पर न तो परिवार को भरोसा था और न ही किसी और को, तब परिवार के वफादार वॉचमैन को पीएम की कुर्सी पर बिठाने की योजना बनी. पढ़ें रव‍िवार शाम की ऐसी ही 5 बड़ी खबरें..

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2004 लोकसभा चुनाव के परिणामों की ओर इशारा करते हुए कहा कि कांग्रेस ने एक प्राइम मिनिस्टर इन वेटिंग के समझदार होने के इंतजार में 10 साल तक एक एक्टिंग प्राइम मिनिस्टर बनाए रखा. रव‍िवार शाम की ऐसी ही 5 बड़ी खबरें पढ़ने नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें..

1. नेहरू, राजीव के बाद मोदी के निशाने पर मनमोहन, कहा- नाइट वॉचमैन को बनाया PM

पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के सागर में एक चुनावी रैली में पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का नाम लिए बिना कहा कि 2004 में जब कांग्रेस को अचानक मौका मिला तो उस समय राजकुमार पर न तो परिवार को भरोसा था और न ही किसी और को, तब परिवार के वफादार वॉचमैन को पीएम की कुर्सी पर बिठाने की योजना बनी.

Advertisement

2. मानव ढाल बनाने वाले मेजर गोगोई को महिला से दोस्ती पर सेना ने दी बड़ी सजा

मेजर गोगोई और उनके ड्राइवर समीर मल्ला को दो चीजों के लिए कोर्ट मार्शल में दोषी ठहराया गया-पहला स्थानीय महिला से दोस्ती करने और दूसरा ड्यूटी के दौरान ऑपरेशनल एरिया से दूर रहने के लिए.

3. जौनपुर में योगी आदित्यनाथ बोले- 23 मई के बाद बुआ-बबुआ में होगी मारपीट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मायावती और अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, 23 मई को दोनों में मारपीट तय है, लेकिन हम कानून एवं व्यवस्था खराब नहीं होने देंगे.

4. डु प्लेसिस-रैना पर भारी KL की पारी, पंजाब ने चेन्नई को 6 विकेट से पीटा

मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के एक मुकाबले में केएल राहुल (71 रन) की धमाकेदार पारी की मदद से किंग्स इलेवन पंजाब ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया है.

5.  फानी के नुकसान की जानकारी के लिए फोन करते रहे PM मोदी, ममता ने नहीं की बात

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने फानी तूफान के संबंध में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से बात की, लेकिन ममता बनर्जी को उन्होंने फोन नहीं किया. इसपर प्रधानमंत्री कार्यालय ने सफाई दी है.

Advertisement
Advertisement