पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर गुरूवार को हुए हमले में 37 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि कई जवान अभी भी घायल हैं. इस हमले के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक हो रही है, जिसमें कोई अहम फैसला लिया जा सकता है. शुक्रवार सुबह की ऐसी ही 5 बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें...
1. सर्जिकल स्ट्राइक या लिमिटेड एक्शन, पुलवामा का बदला कैसे लेंगे मोदी?
पुलवामा हमले पर पूर्व सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने कहा कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ है. सबसे पहले जम्मू-कश्मीर के जिन इलाकों में हमारी सेना तैनात है, उस इलाके का रिव्यू करना चाहिए. जिस रणनीति को आतंकी अपना रहे हैं, उसको ध्यान में रखते हुए प्लानिंग करनी पड़ेगी.
2. पुलवामा हमले में 37 जवान शहीद, विरोध में जम्मू-कश्मीर बंद, जांच के लिए NIA टीम रवाना
जम्मू-कश्मीर में पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 37 जवानों की शहादत के बाद हिन्दुस्तान में गम और गुस्सा है. इस हमले के विरोध में आज पूरा जम्मू-कश्मीर बंद है. जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है. इस बीच NIA की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है.
3. पुलवामा में शहीद 37 रणबांकुरों में से 12 यूपी के लाल, देश की आंखें नम
देश की शान और मान के लिए अपनी जान न्योछावार करने वाले पुलवामा में 37 शहीद जवानों में से 12 उत्तर प्रदेश के सपूत हैं. देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों में दो बिहार और तीन राजस्थान के लाल भी शामिल हैं.
4. पुलवामा हमलाः नाकाम हुईं खुफिया एजेंसियां या CRPF की चूक पड़ी भारी?
सूत्रों के मुताबिक, अलर्ट में कहा गया था कि जम्मू कश्मीर में आतंकवादी सुरक्षा बलों के डिप्लॉयमेन्ट और उनके आने जाने के रास्ते पर IED से हमला कर सकते हैं. तो क्या हमारी चूक से इतना बड़ा आतंकवादी हमला हो गया और हमें अपने अनमोल जवानों की शहादत देनी पड़ी.
5. पुलवामा हमला: जिनकी शहादत से गुस्से में है देश, सरकारी रिकॉर्ड में नहीं कहलाएंगे 'शहीद'
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में CRPF के 37 जवान शहीद हो गए,जबकि कई जवान घायल हैं.सीआरपीएफ बीएसएफ, आईटीबीपी या ऐसी ही किसी फोर्स से जिसे पैरामिलिट्री कहते हैं उनके जवान अगर ड्यूटी के दौरान मारे जाते हैं तो उनको शहीद का दर्जा नहीं मिलता है.