लोकसभा से गुरुवार को एक बार फिर तीन तलाक बिल पास हो गया. वहीं दूसरी ओर टीएमसी के 12 सांसदों के दल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की तो अलग ही नजारा देखने को मिला. इस मुलाकात में शिष्टाचार, मानवीय संवेदनशीलता और हास्य विनोद सभी कुछ देखने को मिला. इसके आलावा लोकसभा सदन में गुरुवार को तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान हंगामा मच गया. यूपी के रामपुर से सपा सांसद आजम खान ने स्पीकर की कुर्सी पर बैठीं रमा देवी के बारे में कुछ टिप्पणी कर दी, इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अमर्यादित शब्द का इस्तेमाल करके मामले को और तूल दे दिया. पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें:-
1-लोकसभा से तीन तलाक बिल पास, अब राज्यसभा में होगा सरकार का इम्तहान
लोकसभा से गुरुवार को एक बार फिर तीन तलाक बिल पास हो गया. कांग्रेस, डीएमके, एनसीपी समेत कई विपक्षी दलों ने इसका विरोध किया, जबकि टीएमसी और सरकार की सहयोगी जेडीयू ने वोटिंग से पहले सदन से वॉक आउट कर दिया. यह बिल पिछली लोकसभा से पास हो चुका था, लेकिन राज्यसभा से इस बिल को वापस कर दिया गया था.
2-Exclusive: TMC सांसद से क्यों बोले PM मोदी- 'मेरी दाढ़ी आपसे ज्यादा बड़ी है'
बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच तल्ख सियासी लड़ाई के बारे में कौन नहीं जानता. टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी हों या बीजेपी के शीर्ष नेता, बयानबाजी में एक दूसरे पर शब्दों के बाण चलाने से नहीं चूकते. लेकिन टीएमसी के 12 सांसदों के दल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की तो अलग ही नजारा देखने को मिला. इस मुलाकात में शिष्टाचार, मानवीय संवेदनशीलता और हास्य विनोद सभी कुछ देखने को मिला.
3-आजम खान को बचाने उतरे अखिलेश, खुद की जुबान हो गई बेकाबू
लोकसभा सदन में गुरुवार को तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान हंगामा मच गया. यूपी के रामपुर से सपा सांसद आजम खान ने स्पीकर की कुर्सी पर बैठीं रमा देवी के बारे में कुछ टिप्पणी कर दी, जिसके बाद सदन में शब्दों के तीखे हमले शुरू हो गए. इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अमर्यादित शब्द का इस्तेमाल करके मामले को और तूल दे दिया.
4-क्या राजीव गांधी ने INS विराट पर मनाई थीं छुट्टियां, जानिए नौसेना ने क्या दिया जवाब?
9 मई 2019 को दिल्ली के रामलीला मैदान में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया कि राजीव गांधी जब प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने 'आईएनएस विराट' का इस्तेमाल 'निजी टैक्सी' के तौर पर किया. मोदी ने कहा था, 'दोस्तों, क्या आपने किसी को अपने परिवार के साथ युद्धपोत पर छुट्टियां मनाने के लिए जाने के बारे में सुना है? इस सवाल पर हैरान मत होइए. ऐसा हमारे देश में हो चुका है. कांग्रेस के सबसे बड़े 'नामदार' परिवार ने देश के गौरव आईएनएस विराट को निजी टैक्सी की तरह इस्तेमाल किया.'
5-एमएस धोनी के खिलाफ कैट-नेफोवा की शिकायत, एक्शन लेगी केंद्र सरकार?
विवादों से दूर रहने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान के सितारे इन दिनों क्रिकेट के मैदान में ही नहीं, मैदान के बाहर भी गर्दिश में चल रहे हैं. विश्वकप के दौरान अपने धीमे खेल से आलोचकों के निशाने पर रहे धोनी अब आम्रपाली समूह के कारण विवादों में हैं. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) और आम्रपाली के फ्लैट खरीददारों की संस्था नेफोवा ने केंद्र सरकार के मंत्रियों को पत्र लिखकर धोनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.